sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:01 IST, July 7th 2024

नुपूर शर्मा 2 साल बाद मंच पर बोलीं- 'सत्य भी कहूं तो सर तन से जुदा, ये नहीं चलेगा'; राहुल को भी जवाब

नूपुर शर्मा ने राहुल गांधी को जवाब दिया और कहा कि अगर हिंदू हिंसक होता तो अपने ही देश में एक हिंदू बेटी को सुरक्षा घेरे में जिदंगी नहीं गुजारनी पड़ती।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Nupur Sharma
Nupur Sharma | Image: Video Grab

Nupur Sharma: भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नूपुर शर्मा लगभग 2 साल के बाद सार्वजनिक मंच पर अपनी बात रखती हुई नजर आई हैं। नूपुर शर्मा के वही तेवर दिखे हैं, जो जिनके लिए वो जानी जाती हैं। बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने सनातन धर्म को लेकर अपनी राय खुलकर रखी है। अहम ये है कि एक बयान पर विवाद के बाद लगभग दो साल तक नूपुर शर्मा सक्रिय राजनीति से लगभग गायब रही हैं। फिलहाल उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि जब कुछ लोग कहते हैं कि सनातनियों का सफाया कर दो, तो उस साजिश को समझना चाहिए।

बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा पिछले दिन गाजियाबाद के एक इलाके में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुई थीं। भागवत कथा के दौरान नूपुर शर्मा ने सनातन धर्म को लेकर अपनी बात रखी। जो वीडियो सामने आया है, उसमें नूपूर शर्मा कहती हैं कि ये धर्म (हिंदू धर्म) इकलौता मेरा नहीं है। ये हम सभी का है। इस धर्म की रक्षा सिर्फ मैं करूं, इस उद्देश्य से और इस लायक शायद मुझे भगवान ने समझा भी नहीं है। लेकिन सनातनियों के लिए दुनिया में और कोई देश नहीं है, ये हम सभी को पता है।

राहुल गांधी को नूपुर शर्मा का जवाब

नूपुर शर्मा ने बिना नाम लिए यहां कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। पूर्व बीजेपी नेता ने कहा कि जब ऊंचे पदों पर बैठे लोग ये कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं। जब ये लोग कहते हैं कि सनातनियों का नरसंहार कर दो। इसमें दो बात कहूंगी कि जो मैंने पिछले दो साल में देखा है, सनातनियों का नरसंहार करने की कोशिश की गई। सोशल मीडिया पर कुछ लिख दिया, कुछ उल्टा सीधा नहीं लिखा। नूपुर शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि अगर हिंदू हिंसक होता तो अपने ही देश में एक हिंदू बेटी को इतने सुरक्षा घेरे में जिदंगी नहीं गुजारनी पड़ती।

भागवत कथा में आए लोगों को संबोधित करते हुए नूपुर शर्मा ने कहा कि सारे लोग एकजुट हो जाइए। किसी घर की बेटी तो दूर है, किसी घर के सदस्य को वो ना देखना पड़े, जो मैंने देखा है। जब तक मेरी सांस हैं, तब तक मैं आपके लिए खड़ी रहूंगी। अपनी आवाज उठाती रहूंगी।

'सत्य कहने पर सर तन से जुदा, ये नहीं चलेगा'

उन्होंने आगे कहा कि तुम कहो तो वाह-वाह और मैं सत्य भी कह दूं तो सर तन से जुदा, ये मेरे देश में नहीं चलेगा। नूपुर शर्मा ने कहा कि  हमारा देश अपने संविधान से चलेगा, किसी मजहबी या शरिया कानून के हिसाब से नहीं चलेगा। आखिरी में भारत माता की जय के नारे लगवाते हुए नूपुर शर्मा ने अपनी बात पूरी की।

यह भी पढ़ें: भोले बाबा के सत्संग के लिए राजनीतिक पार्टियों से हो रही थी फंडिंग?

अपडेटेड 09:01 IST, July 7th 2024