अपडेटेड 6 July 2024 at 23:24 IST
India News:'भोले बाबा' के सत्संग के लिए राजनीतिक पार्टियों से हो रही थी फंडिंग? SP बोले- कर रहे जांच
India News Live: हाथरस मामले में न्यायिक जांच आयोग ने घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं दूसरी ओर वकील एपी सिंह ने बताया कि आरोपी प्रकाश मधुकर ने सरेंडर कर दिया है। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
- भारत
- 13 min read

6 July 2024 at 22:30 IST
महाकुंभ की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक
महाकुंभ की समीक्षा बैठक पर उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने कहा, "आगामी 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। उसके लिए सड़क, घाटों का निर्माण, नगर में यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम कार्य आसपास के जिलों और प्रयागराज में किए जा रहे हैं, कुंभ से पहले सारी तैयारी पूरी कर ली जाएंगी। तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी..."
6 July 2024 at 22:29 IST
सूरत हादसे में एक की मौत
सूरत के सचिन में उस स्थान से एक शव बरामद किया गया है, जहां दोपहर में छह मंजिला इमारत ढह गई थी।
Advertisement
6 July 2024 at 20:38 IST
कोटा में ओम बिरला का रोड शो
ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद कोटा में पहली बार यहां रोड शो किया।
6 July 2024 at 20:37 IST
जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
रथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर ओडिशा के ADG कानून-व्यवस्था संजय कुमार ने कहा, "तीनों रथों को संबंधित स्थानों पर रख दिया गया है। सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। 180 प्लाटून बल, रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनियां, CRPF की दो कंपनियां तैनात हैं। राष्ट्रपति भी कल आ रही हैं, रथ खींचने का मॉक ड्रिल किया जा चुका है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि जनता को कोई परेशानी न हो।"
Advertisement
6 July 2024 at 20:35 IST
निर्माणाधीन मानसरोवर मेट्रो स्टेशन का CM ने किया दौरा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्माणाधीन मानसरोवर मेट्रो स्टेशन का दौरा किया।
6 July 2024 at 19:39 IST
सूरत हादसे पर कलेक्टर का बयान
सूरत के कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी ने बताया, "आज दोपहर को पालीगांव में एक छह मंजिला इमारत ढह गई और 4-5 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। एक महिला को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन दल, NDRF और पुलिस काम पर लगे हुए हैं। हम बाकी लोगों को जल्द से जल्द बचाने की कोशिश कर रहे हैं।"
6 July 2024 at 19:39 IST
हाथरस घटना पर अवधेश प्रसाद का बयान
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना पर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हाथरस की घटना बहुत दुखद है। इस मामले में राजनीति की जरूरत नहीं है, सरकार जिम्मेदार है। जब इस बात की जानकारी थी कि उस स्थान पर कार्यक्रम होना है तो उसके लिए पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए थी। अगर भीड़ ज्यादा हो गई थी तो एंट्री बंद कर देनी चाहिए थी, इस घटना के लिए सरकार जिम्मेदार है। इन्होंने जो मुआवजे की घोषणा की है वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।"
6 July 2024 at 19:38 IST
CM मोहन यादव ने लगाया पौधा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया और गौशाला में पूजा की। उन्होंने कहा, "सड़कों पर घूमने वाली बीमार और दिव्यांग गायों को बचाना हमारी जिम्मेदारी है...हम गौशालाओं में प्रबंधन को बेहतर बनाएंगे...हम इस पहल से अधिक लोगों को जोड़ रहे हैं..."
6 July 2024 at 18:01 IST
सूरत में चार मंजिला इमारत ढही
गुजरात के सूरत के सचिन इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य जारी है।
6 July 2024 at 18:00 IST
JMM के हर भ्रष्टाचार का हिसाब होगा- निशिकांत दुबे
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "सिर्फ दो महीने का सवाल है। मैंने जितनी बातें कही थी सब सच हुई। मैंने यही दुमका में कहा था कि हेमंत सोरेन जेल जाएंगे, वे जेल गए, मैंने कहा चम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे, वे बनें... मैं एक और बात कह रहा हूं कि 2-3 महीने में यहां चुनाव होगा और 2024 के अंत तक यहां भाजपा की सरकार बनेगी और उनके(JMM) हर भ्रष्टाचार का हिसाब होगा।"
6 July 2024 at 17:59 IST
अयोध्या में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अयोध्या में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, "बाढ़ की स्थिति में किसानों को नुकसान न हो और कोई जनहानि न हो, इसके लिए हमारी परियोजनाएं संचालित हैं। अयोध्या मंडल, बस्ती मंडल, गोरखपुर, बाराबंकी, बहराइच आदि सभी जगहों पर हमारी बाढ़ परियोजना जारी है, अधिकारी मौके पर हैं। बाढ़ से जुड़े हर बिंदु पर चर्चा हुई है।"
6 July 2024 at 17:01 IST
राजनाथ सिंह ने किया वृक्षारोपण
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।
6 July 2024 at 17:01 IST
23 जुलाई को पेश होगा बजट
संसद का नया सत्र (Parliament Budget Session) 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजिजू ने बताया कि बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त को समाप्त होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी।
6 July 2024 at 16:19 IST
न्यायिक जांच कमेटी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
हाथरस में हुई भगदड़ मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। न्यायिक जांच कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त) ने कहा, "हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया, हमने निकास बिंदु देखें, जिससे भी जरूरत होगी उससे पूछताछ करेंगे। हमें 2 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है, हम जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करने की कोशिश करेंगे।"
6 July 2024 at 15:30 IST
मसूद पेज़ेशकियान को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने मसूद पेज़ेशकियान को ईरान का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति के रूप में आपके चुनाव पर मसूद पेज़ेशकियान को बधाई। हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे गर्मजोशी भरे और लंबे समय से चले आ रहे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
6 July 2024 at 15:28 IST
राजनीतिक एंगल की कर रहे जांच- एसपी
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया, "मुख्य आरोपी और कार्यक्रम के आयोजक देव प्रकाश मधुकर और 2 अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है> इससे पहले 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका था। पूछताछ में यह भी पता चला है कि कुछ समय पूर्व कुछ राजनीति दलों द्वारा इन्हें संपर्क किया गया था। फंड इकट्ठा करने के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है कि कहीं किसी तरह के कार्यक्रम में इनके संसाधन किसी राजनीतिक पार्टी के द्वारा पोषित तो नहीं किए जा रहे हैं। अब तक की पूछताछ से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोई राजनीतिक दल अपने राजनीतिक और निजी स्वार्थ के लिए इनसे जुड़ रहा है।"
6 July 2024 at 14:31 IST
India News Live: प्रकाश मधुकर को हाथरस अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
India News Live: हाथरस कांड के आरोपी देव प्रकाश मधुकर को यूपी पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची है। मेडिकल के बाद इसके बाद मधुकर को हाथरस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ले जाया जाएगा।
6 July 2024 at 12:33 IST
India News Live: NEET-UG काउंसलिंग स्थगित
India News Live: आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नीट यूजी की काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। आज से नीट यूजी के लिए काउंसलिंग की शुरुआत होने वाली थी।
6 July 2024 at 11:56 IST
India News Live: हाथरस दुर्घटना पर गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को घेरा
India News Live: हाथरस भगदड़ दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी का हाथरस दौरा एक राजनीतिक दौरा था और कुछ नहीं। जो लोग जांच कर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।"
6 July 2024 at 11:55 IST
India News Live: MP CM ने 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत लगाया पेड़
India News Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के शुभारंभ पर वृक्षारोपण किया। CM मोहन यादव ने कहा, "PM ने पेड़ लगाने का आह्वान किया है उसके तहत मध्य प्रदेश सरकार ने साढ़े पांच करोड़ पेड़ लगाने का निर्णय किया है। केवल भोपाल में 40 लाख पौधे लगाए जाएंगे।"
6 July 2024 at 11:53 IST
India News Live: पीएम मोदी के कार्यकाल में देश नए कीर्तिमान हासिल करेगा: ओम बिरला
India News Live: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है। हमारी कोशिश होगी कि किस तरीके से राज्य और केंद्र सरकार मिलकर यहां की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सकें। मुझे खुशी है कि निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में निवेश भारत में आ रहा है। मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस तीसरे कार्यकाल में देश नए कीर्तिमान हासिल करेगा।"
6 July 2024 at 11:50 IST
India News Live: लालू यादव के दावे पर क्या बोले चिराग?
India News Live: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राजद प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, "पांच साल में उनके(लालू यादव) कार्यकर्ता तैयारी नहीं कर पाए थे। परिणाम सबके सामने है, कितनी सीटों पर लड़े और कितनी सीटों पर जीत हासिल की, यह सभी जानते हैं। अपने कार्यकर्ताओं को उलझाने और फंसा कर रखने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। अभी अगस्त की तारीख दी है, फिर दिसंबर और फिर आगले पांच साल की तारीख देंगे... जिस मज़बूती से PM के नेतृत्व में यह सरकार चल रही है, अगले पांच साल यह सरकार PM के नेतृत्व में कई बड़े और कड़े फैसले लेगी।"
6 July 2024 at 11:26 IST
India News Live: मनीष सिसोदिया की कस्टडी 15 जुलाई तक बढ़ी
India News Live: दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की सीबीआई कस्टडी 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। वहीं CBI द्वारा दाखिल तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर राउज ऐवन्यू कोर्ट में आज फैसला टल गया है। बता दें, CBI द्वारा दाखिल तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट 8 जुलाई को सुनवाई करेगी। CBI ने तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में BRS नेता के कविता को आरोपी बनाया है।
6 July 2024 at 11:06 IST
India News Live: AAP नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया
India News Live: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। बता दें, राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी थी।
6 July 2024 at 10:58 IST
India News Live: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की 17 परियोजनाओं की समीक्षा
India News Live: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "आज हमने ग्वालियर की 17 महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की न केवल समीक्षा की, बल्कि उन पर चर्चा भी की। हमें कई सुझाव मिलते हैं और उसके आधार पर हम कुछ बदलाव करते हैं और आगे बढ़ते हैं। ग्वालियर बदल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भविष्य का ग्वालियर गढ़ा जा रहा है।"
6 July 2024 at 10:56 IST
India News Live: धर्मेंद्र प्रधान ने जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
India News Live: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद नवीन जिंदल भी मौजूद रहे।
6 July 2024 at 10:54 IST
India News Live: अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए वाहनों की जांच जारी
India News Live: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात के नियमों का पालन किए जाने को लेकर पुलिस एनएच 44 पर वाहनों की जांच कर रही है।
6 July 2024 at 09:12 IST
India News Live: आरोपी देव प्रकाश मधुकर ने किया सरेंडर
India News Live: वकील एपी सिंह के मुताबिक आरोपी देव प्रकाश मधुकर को सरेंडर करा दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने यूपी एसटीएफ के सामने खुद को सरेंडर किया है।
6 July 2024 at 09:11 IST
India News Live: घटनास्थल का मुआयना करेगी न्यायिक जांच आयोग
India News Live: प्रदेश सरकार की ओर से सत्संग के बाद हुई भगदड़ घटना के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम 6 जुलाई को हाथरस आएगी। जांच आयोग की इस टीम में पूर्व आईएएस हेमंत राव, पूर्व आईपीएस भवेश कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। न्यायिक जांच आयोग की टीम सुबह 11 बजे हाथरस पहुंचेगी। सुबह 11 बजे से 12 बजे तक टीम के डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों से वार्ता करेगी। दोपहर एक बजे घटना स्थल फुलरई मुगलगढ़ी के लिए रवाना होंगे। दोपहर दो बजे से चार बजे तक घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे। शाम छह बजे से आठ बजे के मध्य अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, मंडलायुक्त अलीगढ़ , पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ सहित अन्य अफसरों से मुलाकात व अभिलेखों का अवलोकन करेंगे। 7 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक जन सामान्य से मुलाकात की जाएगी।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 July 2024 at 09:14 IST