अपडेटेड 12 January 2026 at 09:29 IST

करूर भगदड़ केस में CBI के सामने थलापति विजय की आज पेशी, 41 लोगों की हुई थी मौत, चार्टर्ड फ्लाइट से पहुंचे दिल्ली

टीवीके प्रमुख थलापति विजय करूर भगदड़ मामले में आज दिल्ली में CBI के सामने पेश होंगे। पार्टी ने दिल्ली पुलिस से विजय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। जानकारी मिली है कि वह चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुंच गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Vijay actor
अभिनेता से राजनेता बने टीवीके प्रमुख विजय | Image: X/ Republic

Vijay actor Karur stampede: तमिलनाडु में करूर भगदड़ के दौरान 41 लोगों की मौत हो गई थी। इसी करूर भगदड़ मामले में अभिनेता से राजनेता बने TVK (तमिलगा वेट्री कझगम) प्रमुख विजय आज CBI के सामने पेश होंगे। वह चेन्नई से चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे हैं।

विजय की अगुवाई वाली TVK ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह CBI पूछताछ के लिए दिल्ली जाएंगे। विजय सोमवार की सुबह चेन्नई के नीलनकराय स्थित अपने आवास से सुबह-सुबह दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकले और फिर, टीवीके प्रमुख चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे, अब वह सीबीआई के समन में दिए समय पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचकर पूछताछ में शामिल होंगे।

करूर में टीवीके की रैली में हुई थी भगदड़

तमिलगा वेट्री कझगम (टीवीके) के संस्थापक और अभिनेता विजय की सार्वजनिक प्रोफाइल और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पार्टी ने दिल्ली पुलिस को औपचारिक अनुरोध भेजा है ताकि उनकी यात्रा और पूछताछ के दौरान उचित सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

गौरतलब है कि यह मामला पिछले साल 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर जिले में टीवीके की राजनीतिक रैली के दौरान हुई भगदड़ से जुड़ा है। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। भारी भीड़ के कारण मची अफरा-तफरी में कई लोग कुचल गए थे।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, CBI को सौंपी जांच

सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इसे झकझोरने वाली त्रासदी बताते हुए जांच को राज्य की SIT से हटाकर CBI को सौंप दिया था। CBI ने अब तक टीवीके के कई वरिष्ठ नेताओं से दिल्ली में पूछताछ की है, रैली से जुड़े वीडियो फुटेज और सबूत जुटाए हैं, साथ ही विजय के कैंपेन वाहन को जब्त कर उसकी फोरेंसिक जांच भी की है।

6 जनवरी को जारी समन के बाद विजय को आज (12 जनवरी) CBI मुख्यालय में पेश होना है, जहां भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, अनुमतियों और आयोजन की जिम्मेदारी जैसे अहम सवालों पर पूछताछ होने की संभावना है। यह जांच तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 से पहले टीवीके की राजनीतिक छवि पर असर डाल सकती है। टीवीके ने बार-बार दावा किया है कि हादसे की मुख्य जिम्मेदारी राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण में हुई कमियों की है। पार्टी ने मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की सहायता दी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Venezuela पर कब्जा! Trump ने खुद को किया कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषत

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 January 2026 at 09:29 IST