अपडेटेड 24 May 2025 at 14:42 IST
इस VIDEO से खुलेगा राज? ज्योति मल्होत्रा का बांग्लादेश टूर भी जांच के घेरे में, ढाका यूनिवर्सिटी जाने पर केंद्रीय एजेंसियों की पैनी नजर
हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जांच को और तेज कर दिया है।
- भारत
- 2 min read

YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जांच को और तेज कर दिया है। अब जांच एजेंसियों ने ज्योति के फरवरी 2024 में हुए बांग्लादेश दौरे को भी अपने रडार पर ले लिया है। सूत्रों की मानें तो, जांच अब इस बिंदु पर केंद्रित है कि क्या ज्योति पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश के इशारे पर बांग्लादेश गई थी?
जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति का यह दौरा महज एक यूट्यूबर यात्रा नहीं थी, बल्कि इसके पीछे किसी बड़े खुफिया साजिश का संकेत हो सकता है। एजेंसियां इस पहलू की भी तफ्तीश कर रही हैं कि, क्या बांग्लादेश में रहते हुए ज्योति ने दानिश से संपर्क साधा था और क्या उसने ढाका में किसी पाकिस्तानी एजेंट से मुलाकात की?
बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी जाने पर उठे सवाल
ज्योति मल्होत्रा के वीडियो रिकॉर्ड्स से पता चला है कि वह ढाका यूनिवर्सिटी गई थी और वहां के छात्रों से बातचीत भी की थी। यही विश्वविद्यालय अगस्त 2024 में हुए शेख हसीना सरकार के तख्तापलट में सक्रिय भूमिका निभा चुका है। अब एजेंसियां इस तथ्य की गहराई से जांच कर रही हैं कि, क्या ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों और ISI के बीच कोई कनेक्शन था और क्या ज्योति को इसकी जानकारी थी?
एक और अहम बिंदु ये है कि ज्यादातर भारतीय नागरिक दुर्गा पूजा के समय बांग्लादेश जाते हैं, जबकि ज्योति ने फरवरी में ही यह यात्रा की, जिससे संदेह और गहरा हो गया है।
Advertisement
जांच एजेंसियां वीडियो खंगालने में जुटी
जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि क्या ज्योति को बांग्लादेश में किसी स्थानीय व्यक्ति या समूह से मदद मिली थी और क्या यह सहायता दानिश के निर्देश पर दी गई थी?
फिलहाल ज्योति से पूछताछ जारी है और उसके संपर्कों, कॉल डिटेल्स, यात्रा दस्तावेज और वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह केस सिर्फ व्यक्तिगत जासूसी का नहीं बल्कि एक बहुस्तरीय अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 14:41 IST