अपडेटेड 10 July 2024 at 14:09 IST
Video: फिर टॉयलेट साफ करते नजर आए MP जनार्दन मिश्रा, हाथ में ब्रश और झाड़ू लेकर दिया ये संदेश
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक घर के गंदे टॉयलेट को हाथों से साफ करते नजर आ रहे है।
- भारत
- 3 min read

MP Janardan Mishra Viral Video: अक्सर अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले रीवा से BJP सांसद जनार्दन मिश्रा अपने स्वच्छता अभियान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। रीवा सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वो एक घर के गंदे टॉयलेट को हाथों से साफ करते नजर आ रहे है।
यह वीडियो मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा अंतर्गत सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा गांव का है। उन्होंने इस तरह से सफाई करने का वीडियो अपने सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया है जो काफी सुर्खियों में है, हालांकि इसके पहले भी वो एक बार स्कूल का गंदा टॉयलेट साफ कर काफी सुर्खियों में आए थे।
टॉयलेट साफ करने वाला वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश में रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक सफाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वो ब्रश और झाड़ू से गंदे टॉयलेट को अपने हाथों से रगड़ कर साफ कर रहे है। दरअसल यह वीडियो मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा अंतर्गत सीतापुर ग्राम पंचायत के डूंडा गांव का है। हाल ही में यहां के दो दर्जन से ज्यादा लोग दूषित पानी पीकर बीमार हुए थे।
हाथों से ही टॉयलेट को रगड़ कर चमकाया
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा उन लोगों से मिलने गांव गए थे जहां पर उन्हें एक घर का टायलेट काफी गंदा दिखा जिसके बाद उनसे रहा नहीं गया उसके बाद उन्होंने गंदगी की परवाह किए बिना मास्क लगाकर ब्रश और झाड़ू लेकर हाथों से ही टॉयलेट को रगड़ रगड़ कर साफ करके चमका दिया। इस काम में उन्होंने किसी की मदद नहीं ली और पूरी निष्ठा के साथ काम को अंजाम दिया। यह देख सब चौक गए सांसद ने स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए लोगों को सफाई रखने की नसीहत दी।
Advertisement
यह भी पढ़ें : बिहार की रुपौली सीट पर उपचुनाव में दिलचस्प मुकाबला, RJD की बीमा भारती समेत ये उम्मीदवार ठोक रहे ताल
इससे पहले स्कूल का टॉयलेट किया था साफ
उनका इस तरह का सफाई करने का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी पोस्ट किया है। हालांकि इसके पहले भी इस तरह से उनके द्वारा एक स्कूल के टॉयलेट की सफाई की गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 10 July 2024 at 14:02 IST