अपडेटेड 22 July 2025 at 10:19 IST

कार्यकाल पूरा नहीं करने वाले सातवें उपराष्ट्रपति बनें जगदीप धनखड़, अब कौन होगा राज्यसभा का सभापति और देश को कैसे मिलेगा नया उपराष्ट्रपति?

उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब संसद का मानसून सत्र चल रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि अब राज्यसभा की कार्यवाही कैसे चलेगी और अगला उपराष्ट्रपति कैसे चुना जाएगा?

Follow : Google News Icon  
vice president of india Jagdeep Dhankhar resigns now who will be the Chairman Rajya Sabha
अब कौन होगा राज्यसभा का सभापति और देश को कैसे मिलेगा नया उपराष्ट्रपति? | Image: ANI

Jagdeep Dhankhar Resign : जगदीप धनखड़ ने राजस्थान के झुंझनू (Jhunjhunu) जिले के एक छोटे से गांव किठाना (Village Kithana) के किसान परिवार से भारत के 14वें उपराष्ट्रपति तक का सफर तय किया। उन्होंने सोमवार रात (21 जुलाई, 2025) को अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

जगदीप धनखड़ सोमवार को दिनभर पर बतौर राज्यसभा सभापति सदन में मौजूद रहे, सदन की कार्यवाही का संचालन भी किया, लेकिन रात करीब साढ़े 9 बजे तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। मौजूदा उपराष्ट्रपति उनका कार्यकाल 2027 तक था, लेकिन दो साल पहले ही अचानक हुए इस्तीफे से विपक्ष कई सवाल उठा रहा है। हालांकि जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति को भेजे अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। जगदीप धनखड़ ने अपने कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के सहयोग की तारीफ की है।

कार्यकाल पूरा नहीं करने वाले उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब संसद का मानसून सत्र चल रहा है। उपराष्ट्रपति का कार्यकाल सामान्य रूप से 5 साल का होता है, लेकिन वे संविधान के अनुच्छेद 67(क) के तहत राष्ट्रपति को संबोधित पत्र द्वारा इस्तीफा दे सकते हैं। जगदीप धनखड़ से पहले भी कई उपराष्ट्रपति अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके।

  • वी.वी. गिरि (V. V. Giri) ने 1969 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे, जिन्होंने राष्ट्रपति बनने के लिए अपना कार्यकाल बीच में छोड़ा।
  • आर. वेंकटरमन (Ramaswamy Venkataraman) ने 1987 में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने के कारण उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा नहीं किया। वो 2 साल 327 दिन देश के उपराष्ट्रपति रहे।
  • शंकर दयाल शर्मा (Shankar Dayal Sharma) देश के तीसरे उपराष्ट्रपति थे, जो अपना कार्यकाल पूरा नहीं पाए। उन्होंने 1992 में राष्ट्रपति बनने के लिए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया। वो 3 सितंबर, 1987 से 24 जुलाई, 1992 तक 4 साल 325 दिन देश के उपराष्ट्रपति रहे।
  • के. आर. नारायणन (K. R. Narayanan, 1992-1997) ने 1997 में राष्ट्रपति पद पर निर्वाचन के कारण अपना उपराष्ट्रपति कार्यकाल पूरा नहीं किया। वें 4 साल 337 दिन देश के उपराष्ट्रपति रहे।
  • कृष्ण कांत (Krishan Kant) ने 21 अगस्त, 1997 को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, लेकिन 27 जुलाई, 2002 को कार्यकाल के दौरान ही उनका निधन हो गया।
  • भैरों सिंह शेखावत (Bhairon Singh Shekhawat, 2002-2007) ने 2007 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। वे 19 अगस्त, 2002 से 21 जुलाई, 2007 तक 4 साल, 334 दिन अपने पद पर रहे।
  • जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar, 2022-2025) देश के सातवें उपराष्ट्रपति हैं, जो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 21 जुलाई, 2025 को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया।

राज्यसभा में कैसे चलेगा कामकाज?

भारत के उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के सभापति के रूप में जिम्मेदारी दी जाती है, और वे राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उनके कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र (Monsoon Session) के बीच अपना इस्तीफा दिया है। ऐसे में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव तक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा में कामकाज की जिम्मेदारी संभालेंगे। सदन के संचालन और सदन की बैठकों-मीटिंग के संचालन की जिम्मेदारी अब उपसभापति की होगी।

Advertisement

देश को कैसे मिलेगा नया उपराष्ट्रपति?

जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद अब उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा। संविधान के अनुसार, पद खाली होने के 60 दिनों में उपराष्ट्रपति का चुनाव होना चाहिए। ऐसे में 19 सितंबर, 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चुनाव आयोग इसके लिए अधिसूचना जारी करेगा। उपराष्ट्रपति के चुनाव में दोनों सदनों के सांसद मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें: 'हम आपकी इकोनॉमी तबाह कर देंगे...', आखिर क्यों ट्रंप के खास ने भारत-ब्राजील और चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की दी धमकी?

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 July 2025 at 10:08 IST