अपडेटेड 9 March 2025 at 10:48 IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद AIIMS में भर्ती; जानें ताजा हेल्थ अपडेट

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई, उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। धनखड़ को सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया।

Follow : Google News Icon  
Jagdeep Dhankhar
Vice President Jagdeep Dhankhar. | Image: PTI

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई, उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

उपराष्ट्रपति को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। AIIMS अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। 

जगदीप धनखड़ दिल्ली AIIMS में भर्ती 

जानकारी के मुताबिक, जगदीप धनखड़ (73) को देर रात करीब दो बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया। उन्हें  AIIMS के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। 

धनखड़ का हाल जानने एम्स पहुंचे नड्डा

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का एक समूह उनकी स्थिति पर नजर रख रहा है। इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा धनखड़ का हाल जानने एम्स पहुंचे।
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: महिलाओं की बल्ले-बल्ले! 2500 रुपये के बाद दिल्ली सरकार देगी एक और तोहफा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 March 2025 at 10:26 IST