अपडेटेड 9 March 2025 at 12:32 IST
महिलाओं की बल्ले-बल्ले! 2500 रुपये के बाद दिल्ली की CM रेखा गुप्ता दे सकती हैं एक और तोहफा, घर-घर मनेगी होली
Delhi: बीजेपी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा 28 फरवरी दोहरा चुके हैं कि होली और दिवाली पर जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा।
- भारत
- 2 min read

Delhi Govt Scheme: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आने की अहमियत भारतीय जनता पार्टी अच्छे से समझ रही है और इसीलिए अपने चुनावी वादों को अमलीजामा पहनाने के भरकस प्रयास हैं। पिछले दिन 8 मार्च को राजधानीवासियों को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने अपना सबसे बड़ा वादा भी निभा। महिला दिवस के मौके पर दिल्ली में महिला समृद्धि योजना की घोषणा की गई, जिसके तहत राजधानी में महिलाओं को हर महीने 2500-2500 रुपये दिए जाने हैं। आयुष्मान कार्ड योजना को दिल्ली में लागू करने के बाद ये दूसरा वादा पूरा किया। हालांकि ये सिलसिला लगातार चल रहा है और लगातार दूसरे दिन दिल्ली की महिलाओं को एक और तोहफा मिलने की संभावना है।
दिल्ली के विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया कि महिलाओं को 2500 हर महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो वादा महिला दिवस पर पूरा किया गया। अपने घोषणापत्र में बीजेपी ने ये भी वादा किया था कि होली और दिवाली पर जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। उसके अलावा पूरे साल 500 में सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल होली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में रेखा गुप्ता की सरकार फ्री गैस सिलेंडर को लेकर घोषणा कर सकती है।
फ्री गैस सिलेंडर को लेकर हो सकता है फैसला
सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली में होली के मौके पर फ्री गैस सिलेंडर को लेकर दिए जाने की तैयारी है। इसको लेकर आज फैसला संभव माना जा रहा है। दिल्ली में विस्तारक की बैठक प्रस्थावित की गई है, जिसमें सीएम रेखा गुप्ता के अलावा बीजेपी के इकाई प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा भी रहेंगे। उनके अलावा बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में सांसद कमलजीत सेहरावत और योगेंद्र चंदौलिया भी शामिल हो सकते हैं।
28 फरवरी को प्रवेश वर्मा ने दोहराया था वादा
बीजेपी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा 28 फरवरी दोहरा चुके हैं कि होली और दिवाली पर जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने बयान में कहा था कि बीजेपी जो कहती है, वो करके दिखाती है। प्रवेश वर्मा ने बयान दिया कि दिल्ली का विकास हर गली-मोहल्ले में दिखाई देगा। प्रवेश वर्मा कहते हैं कि 27 साल बाद दिल्ली को बीजेपी के निर्णायक नेतृत्व और पीएम मोदी के विकसित भारत के विजन के तहत असली बदलाव देखने को मिलेगा।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 9 March 2025 at 10:03 IST