अपडेटेड 9 September 2025 at 10:27 IST
Vice President Elections 2025: राधा कृष्णन या सुदर्शन... कौन बनेगा देश का 17वां उपराष्ट्रपति, किसका पलड़ा भारी? वोटिंग जारी
आज 17वें उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। पीएम मोदी ने सबसे पहले वोट किया। शाम तक तय हो जाएगा कि देश का अगला उप-राष्ट्रपति कौन होगा।
- भारत
- 3 min read

Vice President Elections 2025: देश में आज, 9 सितंबर 2025 को 17वें उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। उप-राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग प्रकिया सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है जो शाम 5 बजे तक चलेगी। ऐसे में शाम तक तय हो जाएगा कि देश का अगला उप-राष्ट्रपति कौन होगा।
जान लें कि कुछ दिन पहले ही जगदीप धनखड़ ने भारत के उप-राष्ट्रपति पद से स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से देश के उप-राष्ट्रपति का पद खाली है। अब इस रिक्त पद के लिए वोटिंग जारी है।
सुदर्शन और राधाकृष्णन के बीच मुकाबला
चुनाव मैदान में इंडी गठबंधन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उतारा गया है। जबकि सत्तारूढ़ एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। बी. सुदर्शन रेड्डी और सीपी राधाकृष्णन में बड़ी समानता ये है कि दोनों ही दक्षिण भारत से आते हैं।
पीएम मोदी सबसे पहले डालेंगे वोट
जानकारी के मुताबिक, उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 बजे से संसद भवन के कमरा नंबर एफ-101, वसुधा में वोटिंग हो रही है। सबसे पहले पीएम मोदी ने अपना मतदान डाला। शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और फिर 6 बजे वोटों की गिनती की जाएगी।
Advertisement
उप-राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा में 543 सदस्य और राज्यसभा के सभी 233 और 12 मनोनीत सदस्य मतदान करते हैं। मौजूदा हालात में 5 राज्यसभा और 1 लोकसभा सीट खाली होने की वजह से 781 सांसद वोटिंग करेंगे। BRS ने अपने 4 राज्यसभा सांसद और BJD ने अपने 7 राज्यसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल ने अपने 1 लोकसभा और 2 राज्यसभा के सांसदों को इस वोटिंग प्रक्रिया से दूरी बनाए रखने की बात कही है। ऐसे में अब मतदाताओं की कुल संख्या 767 हो सकती है।
विपक्ष को क्रॉस वोटिंग से आस
बता दें कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में पार्टी चिन्ह नहीं होता है। यही वजह है कि व्हिप लागू नहीं होता। इस मामले में दल-बदल कानून भी प्रभावी नहीं है। ऐसे में सभी सांसद स्वतंत्र रूप से वोटिंग का अधिकार रखते हैं। क्रॉस वोटिंग की संभावना भी बढ़ जाती है।
Advertisement
नंबर गेम किसके पक्ष में?
नंबर गेम में NDA आगे है, जिसकी वजह से सीपी, राधाकृष्णन का अगला उपराष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। वर्तमान में राज्यसभा में 239 और लोकसभा में 542 सांसद है। जीत के लिए किसी भी प्रत्याशी को 391 सासंदों का समर्थन चाहिए होगा।
इस बार कई दलों ने चुनाव से किनारा कर लिया है, जिसके कारण यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
उप-राष्ट्रपति चुनाव क्यों जरूरी?
यह उप-राष्ट्रपति चुनाव काफी महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि नया उप-राष्ट्रपति ही राज्यसभा का सभापति भी होगा। NDA के साथ-साथ इंडी गठबंधन ने भी इस चुनाव के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 09:08 IST