अपडेटेड 8 September 2025 at 19:12 IST
Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव कल, वोटिंग से ठीक पहले BJD और BRS पार्टी ने खोले अपने पत्ते
Vice President election: मिली जानकारी के अनुसार, तय मतदान केंद्र पर 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।
- भारत
- 3 min read

Vice President election 2025: कुछ दिन पहले जगदीप धनखड़ ने भारत के उपराष्ट्रपति पद से स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से देश के उपराष्ट्रपति का पद खाली है। अब इस पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी और इसी दिन शाम तक इसके नतीजे भी आ जाएंगे।
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी Biju Janata Dal (BJD) और तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी Bharat Rashtra Samithi (BRS) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग में शामिल होने से मना कर दिया है। इन दोनों दलों से वोटिंग से ठीक पहले अपने ये पत्ते खोले हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर…
नोटा का विकल्प होता तो इसका इस्तेमाल करते - बीआरएस
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बीजू जनता दल (BJD) और भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) ने मंगलवार को होने जा रही उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग में शामिल होने के इनकार कर दिया है। यहां बता दें कि ये दोनों ही पार्टियां राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बीआरएस के कार्यकारी प्रेसिडेंट के. टी. रामा राव ने आज सोमवार को बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में शामिल न होने का फैसला प्रदेश में यूरिया की कमी है। उन्होंने इससे तेलंगाना के किसानों के दर्द की बात सभी के सामने लाने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि अगर उपराष्ट्रपति चुनाव में नोटा का विकल्प होता तो वे इसका इस्तेमाल करते।
यहां बता दें कि लोकसभा में बीआरएस के एक भी सांसद नहीं हैं, वहीं राज्यसभा में इसके 4 सांसद है।
एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों से समान दूरी - बीजेडी
वहीं, बीजेडी के नेता सस्मित पात्रा का कहना है कि हमारे पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा वरिष्ठ नेताओं, राजनीतिक मामलों की समिति और सांसदों के साथ विचार-विमर्श के बाद, बीजू जनता दल ने कल होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे बताया कि बीजद एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों से समान दूरी बनाए हुए है। हमारा ध्यान ओडिशा और ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोगों के विकास और कल्याण पर केंद्रित है। यहां बता दें कि लोकसभा में बीजेडी के एक भी सांसद नहीं हैं, वहीं राज्यसभा में इसके 7 सांसद है।
Advertisement
9 सितंबर को चुनाव और नतीजे
मिली जानकारी के अनुसार, तय मतदान केंद्र पर 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी। वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं, जो पूर्व जज हैं। वहीं, एनडीए गठबंधन की ओर से सीपी राधाकृष्णन उम्मीदवार बनाए गए हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल रहते हुए सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए किया गया था।
यहां बता दें कि देश में उपराष्ट्रपति का चुनाव कराने के लिए निर्वाचक मंडल होता है। इसमें दोनों सदनों के सांसद शामिल होते हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए संसद के दोनों सदनों यानी कि लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 8 September 2025 at 19:12 IST