अपडेटेड 16 April 2025 at 17:37 IST

Uttarkashi: REEL बनाने के शौक ने ली जान! भागीरथी नदी में फिसला पैर और बह गई महिला, मम्मी-मम्मी चीखती रही मासूम- देखें VIDEO

उत्तरकाशी में रील बनाने के चक्कर में एक महिला ने अपनी रियल लाइफ दांव पर लगा दी। इस दौरान का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Reel Gone Wrong, Woman Loses Life While Posing for Video at Manikarnika Ghat
Reel Gone Wrong, Woman Loses Life While Posing for Video at Manikarnika Ghat | Image: X

Women Drowns in River: सोशल मीडिया के दौर में आजकल रील्स बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वायरल होने की होड़ में लोग अपनी जान भी जोखिम में डालने से नहीं कतराते। कई बार ये शौक जानलेवा साबित हो जाता है। हाल ही में ऐसी ही एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां रील के लिए महिला ने अपनी रियल लाइफ दांव पर लगा दी। रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो तेजी से आग की तरह फैल रहा है।

ये पूरा मामला उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का बताया जा रहा है। मणिकर्णिका घाट पर एक महिला वीडियो बना रही थी। वीडियो में पूरा सीन अच्छे से कैप्चर हो इसके लिए वो थोड़ा और नदी के बीच पहुंची। लेकिन,पानी के तेज बहाव के चलते उसका पैर फिसल गया और वो नदी में गिर गई। इसके बाद उसने खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते वो संभल नहीं पाई। 

मां को बहता देख चीखती रही मासूम

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि उत्तरकाशी घूमने आई महिला भागीरथी नदी में समा गई। अपनी आखों के सामने अपनी मां को बहता देख डरी-सहमी बच्ची जोर-जोर से मम्मी-मम्मी कहकर चीखने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला नेपाल की थी जो मणिकर्णिका घाट पर घूमने आई थी। इस दौरान उसने इस पूरे नजारे को कैमरे में कैद करने का सोचा और घाट के किनारे खड़े होकर रील बनाने लगी। कैमरा ऑन करने के बाद महिला का संतुलन बिगड़ गया और वो सीधे नदी में जा गिरी।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन, खबर लिखे जाने तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Advertisement

प्राकृतिक सौंदर्य लुभावने के साथ खतरनाक भी…

रील बनाने की सनक अबतक न जाने कितने लोगों की जान ले चुकी है। यह पहला मामला नहीं है जो सामने आया है। इससे पहले भी इसी तरह के तमाम मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे हादसों के बाद प्रशासन कई बार लोगों से अपील कर चुका है कि वे रील्स बनाते समय खास सावधानी बरतें। खासकर नदी, पहाड़ या अन्य प्राकृतिक स्थलों पर अपनी सुरक्षा का खासा ध्यान रखें और लापरवाही करने से बचें। जाहिर है कि प्राकृतिक सौंदर्य जितना लुभावना होता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। एक छोटी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। इसका ताजा उदाहरण उत्तरकाशी में बही महिला का वीडियो है। 

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: जब खचाखच भरी मेट्रो में भजन करने लगी महिलाएं, CISF को देख सिट्टी-पिट्टी हुई गुम, फिर जो हुआ वो VIRAL है

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 17:20 IST