अपडेटेड 4 June 2025 at 12:48 IST
Uttarakhand Weather Update: पहाड़ों में प्री-मानसून का असर देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के चलते प्रदेशभर में ठंड का असर महसूस किया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज, 4 जून को प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अगले 3 घंटों में तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार के अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। IMD ने भारी बारिश की संभावना देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 9 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश का असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। गिरती तापमान की वजह से लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है, वहीं मैदानी इलाकों में भी ठंडक महसूस हो रही है। बारिश का असर आम जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है। इस बदले मौसम से एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं यात्रियों और जनसुविधाओं पर असर भी देखने को मिल रहा है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान सामान्य से लगभग 8 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.6 और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा। चार धाम और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही है जिससे ज्यादातर इलाकों के तापमान में गिरावट आई है। वहीं, टिहरी में अधिकतम तापमान में सर्वाधिक 9 डिग्री सेल्सियस की कमी आ गई।
IMD के अनुमान के मताबिक, 6 जून तक प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, 7 से 9 जून तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा अभी प्री-मानसून की बारिश हो रही है,मानसून 10 जून को उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
पब्लिश्ड 4 June 2025 at 12:48 IST