अपडेटेड 4 December 2024 at 20:34 IST

उत्तराखंड: व्यापारिक साझेदार की सुपारी देने वाले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

देहरादून में एक भाड़े के हत्यारे ने एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी।

Follow : Google News Icon  
Murder representative image
उत्तराखंड: व्यापारिक साझेदार की सुपारी देने वाले प्रॉपर्टी डीलर की हत्या | Image: Representational

देहरादून में एक भाड़े के हत्यारे ने एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपने व्यापारिक साझेदार की हत्या की सुपारी दी थी लेकिन भाड़े के हत्यारे ने उसी की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यहां बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कुमार (42) ने अर्जुन नाम के व्यक्ति को अपने व्यापारिक साझेदार संजय उर्फ फौजी की हत्या करने की सुपारी दी थी। उन्होंने बताया कि अर्जुन ने इस साजिश का खुलासा संजय के सामने कर दिया, जिसके बाद गुस्साए संजय ने अर्जुन को मंजेश की हत्या के लिए 10 करोड़ रुपये देने की पेशकश की।

किराये के मकान से मंजेश कुमार का शव बरामद

अधिकारी ने बताया कि संजय की पेशकश के लालच में आकर अर्जुन ने 29 नवंबर को मंजेश को पटेल नगर इलाके में स्थित अपने एक दोस्त सचिन के किराये के मकान में पार्टी पर बुलाया और उसे शराब पिलाने के बाद उसका गला घोंट दिया। सिंह ने बताया कि अगली सुबह पुलिस को सचिन के किराये के मकान से मंजेश कुमार का शव बरामद हुआ।

Advertisement

मंजेश की हत्या के सिलसिले में चार लोग गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि मंजेश की हत्या के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें संजय, अर्जुन और सचिन के अलावा एक अन्य अफजाल मलिक शामिल नाम का व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के रहने वाले अर्जुन (30) को सोनीपत से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह सोमवार को एक अदालत में आत्मसमर्पण करने की योजना बना रहा था। अधिकारी ने बताया कि सचिन (29) को भी उसी दिन भागने की कोशिश करते समय देहरादून के आशारोड़ी जांच चौकी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय और अफजाल मलिक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि मंजेश और संजय लंबे समय से व्यापारिक साझेदार थे और उनके बीच संजय द्वारा सहस्त्रधारा-झाझरा राजमार्ग पर एक जमीन को लेकर विवाद था। अधिकारी ने बताया कि मंजेश जमीन बेचने से मिलने वाले कमीशन में से 50 फीसदी हिस्सा मांग रहा था जो संजय नहीं देना चाहता था। सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से मंजेश की सोने की चेन, एक अंगूठी और उसकी कार की चाबियां भी बरामद की गईं हैं।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: मान गए शिंदे, बनेंगे डिप्टी CM; फडणवीस के साथ लेंगे शपथ

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 4 December 2024 at 20:34 IST