अपडेटेड 24 July 2025 at 07:07 IST
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग आज, 26 लाख मतदाता डालेंगे वोट, नेपाल-भारत सीमा पर सिक्योरिटी टाइट
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की आज, गुरुवार को वोटिंग होगी। 26 लाख से अधिक मतदाता 17,829 प्रत्याशियों के भाग्य को फैसला करेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- भारत
- 2 min read

उत्तराखंड के 12 जिलों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज, 24 जुलाई को होने वाली है। 26 लाख से अधिक मतदाता 17,829 प्रत्याशियों के भाग्य को फैसला करेंगे। सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी जो शाम बजे तक चलेगी। हरिद्वार जिला को छोड़कर बाकी 12 जिलों में पंचायच चुनाव की प्रक्रिया जारी है।
गुरुवार को गढ़वाल मंडल के छह जिलों के 26 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान हो रहा है। 5823 पोलिंग बूथ पर 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 5318 पोलिंग पार्टियों को पहले ही रवाना कर दिया गया था।
इतने प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में 17,829 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 948 पदों के लिए 2,247 प्रत्याशी और ग्राम प्रधान के 3,393 पदों के लिए उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आज पहले चरण में सदस्य ग्राम पंचायत के 2247, प्रधान के 9731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों का चुनाव होगा
अगर बारिश हुई तो फिर से कराया जाएगा मतदान
बता दें कि प्रदेश बारिश का दौर चल रहा है, ऐसे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने फैसला लिया है कि 24 जुलाई को पहले चरण में होने वाले वोटिंग के दिन अगर किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी वजह से मतदान नहीं हो पाता तो फिर उसी पोलिंग बूथ पर 28 जुलाई को मतदान होगा।
Advertisement
नेपाल-भारत सीमा चौकियां बंद
ठीक ऐसी ही अगर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को भी वोटिंग नहीं हो पाई तो पोलिंग बूथ पर 30 जुलाई को फिर से वोटिंग कराई जाएगी। वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रो पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर नेपाल-भारत सीमा चौकियां 24 और 28 जुलाई को बंद रहेगी। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 07:07 IST