अपडेटेड 5 April 2025 at 13:02 IST
फिर पहचान पर बवाल! होटल-रेस्टोरेंट पर भगवा झंडे, रखे हैं हिंदू देवी-देवताओं के नाम... मगर मालिक कोई और
रुड़की में कुछ जगह ढाबे की छत पर जय-जय बजरंगबली वाला झंडा लगा है तो ढाबे के बाहर माता रानी के भक्तों को लुभाने के लिए जय माता दी वाले झंडे को लगे देखे गए।
- भारत
- 2 min read

Nameplate Controversy: उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड में नाम पर संग्राम छिड़ा है। कुछ जगह होटल और रेस्टोरेंट के नाम हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर रखकर कथित तौर पर दूसरे समुदाय के लोग उन्हें चला रहे हैं। इन घटना ने उत्तराखंड के रुड़की में विवाद को भड़का किया है। हिंदू संगठनों से जुड़े लोग इसके खिलाफ आक्रोशित हैं और अधिकारियों को शिकायत दे रहे हैं।
रुड़की में कुछ जगह ढाबे की छत पर जय-जय बजरंगबली वाला झंडा लगा है तो ढाबे के बाहर माता रानी के भक्तों को लुभाने के लिए जय माता दी वाले झंडे को लगे देखे गए। ढाबों पर लिखा गया है कि ये शुद्ध शाकाहारी ढाबा है जहां सनातनियों के लिए 100% शुद्ध शाकाहारी खाना मिलता है। हालांकि आरोप लगाया जा रहा है कि रुड़की के एक इलाके में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर कई सारे होटल-रेस्टोरेंट ऐसे चल रहे हैं, जिसमें भगवा झंडे तो लगे हैं लेकिन ये होटल-रेस्टोरेंट हिंदुओं के नहीं हैं।
हिंदू संगठन के लोगों ने आरोप लगाए
वीएचपी से जुड़े दलीप मेहंदीरत्ता कहते हैं कि दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर ये जो तमाम ढाबे बने हैं ये सनातनी ढाबे हैं ही नहीं। ना तो इनके मालिक हिंदू हैं और ना ये ढाबे हिंदू चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने एसडीएम को इसकी शिकायत की थी, जिस पर अधिकारियों ने उन्हें (होटल मालिकों) को बुलाया था और नाम लिखने के लिए कहा था। उस समय इन लोगों ने नाम लिख लिए थे, लेकिन समय निकल जाने के बाद फिर से नेमप्लेट नहीं लगी हैं।
शिव प्रसाद त्यागी नाम के दूसरे वीएचपी नेता कहते हैं कि उन्हें किसी धर्म से दिक्कत नहीं है, लेकिन पहचान छिपाकर अपनी दुकान चलाना गलत है। क्योंकि ये एक तरह से हिंदुओं के साथ छल है जो वो नहीं होने देंगे और ऐसे दुकानदारों को बेनकाब करेंगे।
Advertisement
CM पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई की बात कही
फिलहाल मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गया है। बड़ी बात ये है कि सीएम धामी खुद लगातार ये कह रहे हैं कि सबको व्यवसाय करने की बराबर छूट है, लेकिन कोई गलत तरीके से पहचान छिपाकर ऐसा कोई काम ना करे, जिससे विवाद हो। इसके बावजूद रुड़की में घटनाक्रम देखा गया है तो मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 13:02 IST