अपडेटेड 2 August 2024 at 19:12 IST

कभी पत्थर तो कभी सिलेंडर... रील के शौक में रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़, यूट्यूबर गुलजार शेख अरेस्ट

रेल पटरियों पर यूट्यूबर ने कभी साइकिल, कभी छोटा गैस का सिलेंडर, तो कभी पत्थर और ईंट रखकर एक्सपेरिमेंट किया।

Follow : Google News Icon  
youtuber gulzar sheikh arrested
यूट्यूबर गुलजार शेख गिरफ्तार | Image: X

Youtuber Gulzar Sheikh Arrested: बीते दिनों देश के अलग-अलग जगहों पर हुए रेल हादसों ने चिंता बढ़ा दी है। कई जगहों के ट्रेन से पटरी से उतरने या दो ट्रेनों के बीच टक्कर से बड़े हादसे हुए, जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई। इस बीच, प्रयागराज के एक यूट्यूबर का ट्रेन की पटरी के साथ खतरनाक तरीके से छेड़छाड़ करने का वीडियो सामने आई है, जिसने सनसनी मचाकर रख दी।

यूट्यूबर गुलजार शेख पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो रील बनाने के लिए कभी रेलवे ट्रैक पर पत्थर तो कभी पूरी साइकिल ही रख देता। वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

रील बनाने के लिए करता अजीब हरकतें

सोशल मीडिया पर बीते दिनों से यूट्यूबर के वायरल हो रहे वीडियो में देखने मिला कि रेल पटरियों पर यूट्यूबर ने कभी साइकिल, कभी छोटा गैस का सिलेंडर, तो कभी पत्थर और ईंट रखकर एक्सपेरिमेंट किया। इतना ही नहीं गुलजार को रेलवे ट्रैक पर एक मुर्गी को भी बांधते हुए देखा गया। ऐसा करने के बाद उसने ट्रेन का इंतजार किया। कुछ देर में रेलवे ट्रैक से ट्रेन वहां से गुजरी। वीडियो में देखने मिला कि जब ट्रेन आती है तो वहां कोई सामान ट्रैक पर नहीं होता। वीडियो कुछ महीनों पुराना बताया गया।

देखा जाए तो वीडियो बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर यूं सामान रखना जोखिम भरा था। इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत ही यूट्यूबर की तलाश में जुट गई। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई।

Advertisement

शहजाद पूनावाला का पोस्ट

BJP के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यूट्यूबर की गिरफ्तारी के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी पुलिस और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया।

बता दें कि गुलजार शेख प्रयागराज के लाल गोपालगंज के रहने वाला है। उसकी उम्र 24 साल है। वह तरह-तरह की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करता है। उसके यूट्यूब चैनल पर ज्यादातर वीडियो रेलवे ट्रैक से ही जुड़े है।

Advertisement

DCP ने क्या कहा...?

डीसीपी गंगानगर ने मामले को लेकर कहा कि गुलजार शेख अपने यूट्यूब चैनल के लिए रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग सामानों को रखकर वीडियो अपलोड करता था। आरोपी युवक को नवाबगंज थाने की पुलिस ने RPF को सौंप दिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: 'पत्रकारों की जाति पूछो तो ठोको ताली, मुझे लग जाए मेरी जाति पूछ ली तो गाली', राहुल पर BJP का हमला

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 19:12 IST