अपडेटेड 2 August 2024 at 17:50 IST
'पत्रकारों की जाति पूछो तो ठोको ताली, मुझे लग जाए मेरी जाति पूछ ली तो गाली', राहुल पर BJP का हमला
बीजेपी सांसद ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा है, 'अफ़सरों की जाति पूछो तो ठोको ताली।, पत्रकारों की जाति पूछो तो ठोको ताली...
- भारत
- 4 min read

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा (Lok Sabha) में चर्चा के दौरान जाति के नाम पर गाली का आरोप लगाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी (BJP MP Sudhanshu Trivedi) ने जाति वाले बयान के मामले पर राहुल गांधी पर हमला बोला है। बीजेपी सांसद ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा है, 'अफ़सरों की जाति पूछो तो ठोको ताली।, पत्रकारों की जाति पूछो तो ठोको ताली। व्यापारियों जाति पूछो तो ठोको ताली। हर फ़ोटो में जाति पूछो, तो ठोको ताली। पर यदि पूछा भी ना जाए, बस मुझे लग भर जाए कि मेरी जाति पूछ ली गयी तो लगती है गाली।'
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए 'बॉलीवुड के शहंशाह' कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता 'अमिताभ बच्चन' की एक फिल्म 'लावारिस' के एक गाने की पंक्तियां शेयर करते हुए लिखा, 'इस पर पुराने गीत से प्रेरित हो कर एक पंक्ति मन में बरबस उभर आती है, गाली हुज़ूर की तो, लगती दुआओं जैसी। हम कुछ भी कह दें, तो लगे हैं गाली। क्योंकि ये तो हैं, शाही ख़ानदानी जनाब-ए-आली।' सुधांशु त्रिवेदी ने ये बातें रिपब्लिक भारत चैनल पर एक डिबेट शो में कहीं। राहुल पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा,'जाति के नए नवेले फ़र्ज़ी झंडाबरदार कृपया बताएं
- राजीव गांधी फ़ाउंडेशन Rajiv Gandhi Foundation में कितने SC ST व OBC थे।
- नेशनल एडवाइजरी काउंसिल national advisory Council, जिससे सुपर क्या भारत कहा जाता था उसमें कितने OBC थे।
- नेहरू मेमोरियल Nehru Memorial में उनके ज़माने में कितने SC ST और OBC थे।
- 16 मई 2014 को जब मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने इस्तीफ़ा दिया तो उनकी कैबिनेट में कितने OBC थे।
अफ़सरों की जाति पूछो तो ठोको ताली।
पत्रकारों की जाति पूछो तो ठोको ताली।
व्यापारियों जाति पूछो तो ठोको ताली।
हर फ़ोटो में जाति पूछो, तो ठोको ताली।
पर यदि पूछा भी ना जाए,
बस मुझे लग भर जाए कि मेरी जाति पूछ ली गयी तो लगती है गाली।
इस पर पुराने गीत से प्रेरित हो कर एक पंक्ति मन में… pic.twitter.com/w0uDHxq996— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) August 2, 2024
क्या राहुल गांधी साधु हैं? - संबित पात्रा
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सभी ने देखा कि अनुराग ठाकुर ने जब अपने विषय को रखा तो उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। सदन में बहुत सारे सांसद थे, लेकिन एक ही सांसद को बुरा लगा। जाति पूछने पर हंगामा क्यों? बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, हलवा सेरेमनी में जो अधिकारी खड़े हैं उनकी जाति राहुल गांधी पूछ रहे थे। जज की जाति, सैनिक की जाति पूछ सकते हैं। संबित पात्रा ने कहा कि क्या राहुल गांधी साधु हैं। अगर साधु होते तो जाति नहीं पूछी जाती। क्या वो ज्ञानवान हैं, अगर हैं तो अपना ज्ञान बताएं। वो ना साधु हैं और ना ही ज्ञानी हैं। अगर उस व्यक्ति से जाति पूछ ली गई, जो सबकी जाति पूछता है तो इसमें क्या गलत है।
अनुराग ठाकुर ने जाति के मुद्दे पर नाम लिए बिना बोला राहुल पर हमला
संसद का मॉनसून सत्र के दौरान 30 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जातीय जनगणना मुद्दे पर राहुल गांधी से झड़प हो गई है। इस दौरान राहुल गांधी अपनी जगह पर खड़े हुए और कहा कि अनुराग ठाकुर ने मुझे सदन में गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए। दरअसल मंगलवार को अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, जिन्हें अपनी जाति के बारे में भी नहीं पता है वो जाति जनगणना की बात करते हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा,"जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़े के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है। मैं इन गालियों को खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा...अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है और मेरा अपमान किया है। लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता..." जबकि अनुराग ठाकुर ने इस पर सफाई देते हुए कहा, "मैंने कहा था कि जो जाति के बारे में नहीं जानता, वह जनगणना की बात करता है। मैंने किसी का नाम नहीं लिया।"
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 17:47 IST