अपडेटेड 17 October 2025 at 09:07 IST
DA Hike: योगी सरकार ने लाखों कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में किया इजाफा, अब इतना मिलेगा डीए
DA Hike in UP: यूपी सरकार ने दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। कर्मचारियों के डीए में वृद्धि का ऐलान हुआ है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अक्टूबर की सैलरी के साथ मिलेगा।
- भारत
- 3 min read

UP DA Hike news: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली गिफ्ट दिया है। CM योगी आदित्यनाथ ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी की है। इसके बाद अब ये बढ़कर 55 प्रतिशत से बढ़कर 58% हो गया है।
योगी सरकार के इस फैसले से राज्य के 16.35 लाख पात्र कर्मचारियों और 11.52 लाख पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को फायदा मिलेगा। 1 जुलाई 2025 से यह वृद्धि लागू होगी और बढ़ा हुआ भुगतान अक्टूबर 2025 से नकद रूप में किया जाएगा।
CM योगी ने दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 55% को 01 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर 58% कर दिया है। महापर्व दीपावली के अवसर पर यह निर्णय लगभग 28 लाख कर्मयोगियों और पेंशनरों के जीवन में संतोष, सुरक्षा और समृद्धि का दीप जलाने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार का कारक बनेगा। सभी को बधाई!"
1960 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाएगी सरकार
योगी सरकार के लिए गए इस फैसले से मार्च 2026 तक करीब 1,960 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। इनमें से 795 करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकद राशि नवंबर 2025 में दी जाएगी। वहीं, 185 करोड़ रुपये की राशि ओपीएस कर्मचारियों के जीपीएफ में 185 करोड़ रुपए जमा होंगे। साथ ही जुलाई से सितंबर 2025 की अवधि के बकाया भुगतान के लिए सरकार पर 550 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त भार पड़ने वाला है।
Advertisement
अधिकारियों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी पात्र कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ भत्ता त्योहारी सीजन से पहले समय पर उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।
बोनस का भी हो चुका है ऐलान
इससे पहले योगी सरकार की ओर से ने दिवाली के मौके पर सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने का ऐसान भी हुआ है। प्रदेश में 14.82 लाख राज्य कर्मचारियों को बोनस का फायदा मिलेगा और इस पर 1022 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी के आधार पर यह बोनस दिए जाने की घोषणा हुआ है। बोनस की अधिकतम सीमा 7 हजार रुपये के आधार पर 30 दिनों की उत्पादकता की गणना के आधार पर होगी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 09:07 IST