अपडेटेड 6 November 2025 at 21:34 IST

Crime News: नोएडा के नाले में महिला की सिर और हाथ कटी लाश मिलने से सनसनी, पुलिस खंगाल रही CCTV

Crime News: पुलिस के अनुसार, महिला का सिर और हाथ दोनों कटे हुए थे, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। उन्हें शक है कि उसकी हत्या कहीं और की गई होगी और पहचान छिपाने के लिए उसके क्षत-विक्षत शव को नाले में फेंक दिया गया होगा।

Follow : Google News Icon  
women body in Noida Drain
नोएडा नाले में महिला का सिर और हाथ कटी लाश मिलने से सनसनी | Image: Social Media

Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां नाले से पुलिस ने एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस शव पर कोई वस्त्र भी नहीं था।

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, महिला का शव देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए क्योंकि शव का सिर कटा हुआ था। इस मृत शरीर के दोनों हाथ भी गायब मिले हैं। पुलिस सिर कटे इस शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

नोएडा के सेक्टर 108 के नाले में मिला महिला का शव 

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार,  नोएडा में गुरुवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना हुई। पुलिस को नोएडा के सेक्टर 108 स्थित एक नाले में एक महिला का शव तैरता हुआ मिला। शव नग्न अवस्था में था और महिला का सिर और हाथ कटा हुआ था।

इस खबर ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस ने पीड़िता की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। शव की हालत देखकर पुलिस के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। इस इलाके में कई पॉश सोसाइटियां हैं और यह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास है।    

Advertisement

शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा - पुलिस 

पुलिस के अनुसार, महिला का सिर और हाथ दोनों कटे हुए थे, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। उन्हें शक है कि उसकी हत्या कहीं और की गई होगी और पहचान छिपाने के लिए उसके क्षत-विक्षत शव को नाले में फेंक दिया गया होगा।

दोपहर के आसपास, एक राहगीर ने शव देखा और आपातकालीन हेल्पलाइन के जरिए पुलिस को सूचना दी। शव एक ऊंची इमारत के खुले स्थान और सेक्टर 108 के पार्क के पास, एक सुनसान जगह पर, आठ फुट गहरे नाले में तैरता हुआ मिला।

Advertisement

नोएडा पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "आज दिनांक 06.11.2025 को सेक्टर-82 नोएडा कट के पास नाले में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला गया।"

इस जघन्य हत्या से निवासियों में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 39 थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई।

ये भी पढ़ें - 'Hello India, सब कॉमेडी सा लगता है...', वोटर लिस्‍ट दिखा राहुल गांधी ने जिस ब्राजीलियन मॉडल का लिया नाम, VIDEO शेयर कर उसने बता दी पूरी सच्चाई

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 6 November 2025 at 21:34 IST