अपडेटेड 6 November 2025 at 12:27 IST
'Hello India, सब कॉमेडी सा लगता है...', वोटर लिस्ट दिखा राहुल गांधी ने जिस ब्राजीलियन मॉडल का लिया नाम, VIDEO शेयर कर उसने बता दी पूरी सच्चाई
इसी बीच, ब्राजील की मॉडल और डिजिटल इंफ्लूएंसर लारिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उन्होंने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
- भारत
- 4 min read
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर एक बार "वोट चोरी" का मुद्दा उठाया। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े पैमाने पर फर्जी वोट डाले गए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने एक “ब्राजीली मॉडल” का उदाहरण भी दिया, जिसके फोटो कथित तौर पर हरियाणा की वोटर लिस्ट में इस्तेमाल हुए थे। इस दावे के बाद इंटरनेट पर लोगों में यह जानने की जिज्ञासा बढ़ गई कि आखिर यह “ब्राजीली मॉडल” कौन है।
इसी बीच, ब्राजील की मॉडल और डिजिटल इंफ्लूएंसर लारिसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उन्होंने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। लारिसा ने खुद को इस खबर से पूरी तरह अनजान बताया और हंसी में कहा कि उन्होंने सुना है कि भारत में उनके पुराने मॉडलिंग फोटो का इस्तेमाल चुनावी दस्तावेजों में किया गया है। उन्होंने कहा, "दोस्तों, सोचिए! मेरी पुरानी तस्वीरें भारत में वोटिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं। यह तो बहुत ही अजीब और मजेदार है!"
लारिसा ने पुर्तगाली भाषा में डाला VIDEO, आप हिंदी में जानिए क्या कहा
लारिसा ने पुर्तगाली भाषा में अपने फॉलोअर्स को संबोधित करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि उनका भारत की राजनीति या चुनावों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं तो कभी भारत गई ही नहीं। मैं सिर्फ एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हूं। लेकिन अब लगता है कि भारत में मैं फेमस हो जाऊंगी।"
Advertisement
वीडियो में लारिसा ने भारतीय पत्रकारों का आभार जताया, जिन्होंने इस मामले में उनसे संपर्क करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि कई भारतीय रिपोर्टरों ने उन्हें काम के दौरान भी मेसेज भेजे और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर उनकी टिप्पणी मांगी। एक मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा, "मुझे सिर्फ एक ही हिंदी शब्द आता है — नमस्ते। लेकिन अब शायद मुझे कुछ और भी सीखने पड़ेंगे।"
लारिसा ने आगे कहा कि वह भारतीयों की गर्मजोशी और दयालुता से प्रभावित हैं, जो उनके बारे में खबरें साझा कर रहे हैं और पुर्तगाली से हिंदी में उनके वीडियो के अनुवाद कर रहे हैं। उन्होंने इस पूरी स्थिति को “अविश्वसनीय” और “असामान्य” बताया, और कहा कि यह उनके लिए भी कुछ हद तक मजेदार अनुभव बन गया है। वहीं दूसरी ओर, राहुल गांधी ने इस विवाद का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनावों में लगभग 25 लाख फर्जी वोट डाले गए और इसे “लोकतंत्र की सबसे बड़ी चोरी” बताया।
Advertisement
लारिसा का पूरा मैसेज हिंदी में पढि़ए
"हेलो इंडिया, मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए एक वीडियो करने को कहा गया था। इसलिए मैं ये वीडियो बना रही हूं, मुझे भारत की राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है। मैं कभी भारत नहीं गई। मैं ब्राजील मॉडल थी और डिजिटल इंफ्लूएंशर भी हूं। मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद। नमस्ते।"
"देखिए, मैं आपको बताना चाहूंगी, ये पूरा मामला बहुत गंभीर हो चुका है कुछ भारतीय पत्रकार मुझसे जानकारी चाह रहे हैं। देखिए मैं यहां हूं। कुछ भारतीय पत्रकार मुझे खोज रहे हैं और मेरा इंटरव्यू करना चाह रहे हैं। दोस्तों मैंने सभी को इंटरव्यू दिया है, हर सवालों का जवाब दिया है।" “आप जान लीजिए कि मैं ही वो रहस्यमयी ब्राजिलियन महिला हूं। मैं ही वो रहस्यमयी मॉडल हूं, मैं तो बस बच्चों का ख्याल रख रही हूं। बस इतना ही मामला है। अब तो मैं मॉडल भी नहीं रही, और आपके अनुसार मॉडल के बाद तो मैं अब रहस्यमयी भी हो गई हूं।” "भारतीय मतदाता आपका मेरे इंस्टाग्राम पर स्वागत है, चलिए अब कुछ भारतीय फॉलोअर्स के साथ बात की जाए। ये मैं नहीं थी, समझे, ये सिर्फ मेरी तस्वीर थी। लेकिन मुझे लेकर मैं आपकी चिंता, आपकी दया भावना की तारीफ करती हूं..."।
"क्या आपको लगता है कि मैं इंडियन जैसी दिखती हूं, मुझे तो लगता है कि मैं मेक्सिकन जैसी दिखती हूं"। "लेकिन मैं आप भारतीयों की दयालुता के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं जो यहां मेरी कहानियां देख रहे हैं, और उन्हें भारतीय अखबारों में भेज रहे हैं और भारत के लिए अनुवाद कर रहे हैं। मुझे आपकी भाषा नहीं आती, लेकिन मैं आपकी दयालुता की सचमुच सराहना करती हूं"।
एक अन्य वीडियो में इस महिला ने अपनी वीडियो को लेकर और भी बातें की है
“मैंने ये ऑफिशियल वीडियो भारत के लोगों के लिए बनाया है। अब मुझे भारत के कुछ शब्द भी सीखने पड़ेंगे। ये शब्द क्या हैं, मैं तो सिर्फ नमस्ते जानती हूं, और शब्द मुझे क्या सीखने चाहिए।” मैं भारत में फेमस हो जाऊंगी, क्या आप इसे यकीन कर सकते हैं, फेमस हो जाऊंगी। समझ गए न। इस मुद्दे पर इतनी ही बात करनी है। अब बहुत गंभीरता हो गई। इस मुद्दे पर मुझे इतना ही कहना है।"
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 November 2025 at 12:27 IST