अपडेटेड 6 November 2025 at 09:54 IST

इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती, देर रात मुलाकात और फिर शरीर पर दांत के निशान...लखनऊ में बंधक बना तीन लोगों ने दो दिनों तक किया नाबालिग से गैंगरेप

यूपी की राजधानी लखनऊ में सातवीं की छात्रा से होटल में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा से इंस्टाग्राम पर एक युवक की दोस्ती हुई थी।

Follow : Google News Icon  
lucknow gangrape minor kidnapped
इंस्‍टाग्राम पर दोस्‍ती, देर रात मुलाकात और फिर शरीर पर दांत के निशान...लखनऊ में बंधक बना तीन लोगों ने दो दिनों तक किया नाबालिग से गैंगरेप | Image: Pixabay

यूपी की राजधानी लखनऊ में सातवीं की छात्रा से होटल में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा से इंस्टाग्राम पर एक युवक की दोस्ती हुई थी। युवक के बुलाने पर वह मिलने पहुंच गई। युवक स्कार्पियो से मड़ियांव के एक होटल में छात्रा को ले गया। उसके साथ दो अन्य युवक भी थे। विमल और उसके साथ मौजूद एक युवक ने छात्रा से रेप किया। 

छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर दो दिनों तक दरिंदगी करते रहे। किसी तरह युवकों के चंगुल से छूटी छात्रा घर पहुंची। इसके बाद परिवारीजनों ने सरोजनीनगर थाने में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र की महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी 15 साल की बेटी डेढ़ महीने से आगरा एक्सप्रेस-वे के पास रहने वाले एक युवक से बातें कर रही थी।

होटल में ले जाकर बनाया बंधक फिर दो दिनों तक गैंगरेप

पीड़िता की मां के अनुसार, उसकी बेटी सरोजनीनगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा-7 में पढ़ती है। उसके पिता बंथरा थाना क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। करीब डेढ़ महीने पहले किशोरी की आगरा एक्सप्रेसवे के पास रहने वाले विमल नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। उसके बाद से दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। 2 नवंबर की रात करीब 10 बजे विमल ने उसकी बेटी को बहाने से घर से कुछ दूर बुलाया। उसे एक स्कॉर्पियो में बैठाकर अपने साथ ले गया। उस समय स्कॉर्पियो में विमल के साथ उसका साथी पीयूष और शुभम मिश्रा भी था।

महिला का आरोप है कि आरोपी ने बेटी को कार में बैठा लिया। वह उसे आईआईएम रोड स्थित एक होटल में ले गया। वहां युवक और उसके दो साथियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने किशोरी को दो दिनों तक होटल में बंधक बनाकर रखा। बेटी ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसे पीटा। उसके शरीर पर कई जगह दांत से काट लिया।

Advertisement

गैंगरेप का बनाया VIDEO और दी वायरल करने की धमकी

छात्रा के बार-बार गिड़गिड़ाने के बाद आरोपी उसे मंगलवार दोपहर स्कॉर्पियो से घर से कुछ दूर छोड़कर चले गए। उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि उन्होंने उसका वीडियो बना लिया है और यदि उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

Advertisement

एसीपी कृष्णा नगर रजनीश वर्मा ने बताया- इस मामले में पीयूष और शुभम मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, सरोजनी नगर इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- दीवारों से झांकती बंदूक की नाल, खून से भीगती मिट्टी और वजह सिर्फ एक... लंबी है मोकामा के अनंत सिंह के जानी दुश्मनों की फेहरिस्‍त

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 November 2025 at 09:54 IST