अपडेटेड 30 September 2025 at 23:58 IST

UP News: बहराइच में भेड़िये का आतंक, अब तक 6 लोगों की मौत और 19 घायल

Bahraich Wolf News: बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेड़िये से प्रभावित क्षेत्रों का हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया था। तब उन्होंने वन विभाग को आदेश दिया था कि पहले भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश करें। यदि वे पकड़ में नहीं आते हैं तो उन्हें गोली मारने में कोताही न बरते।

Follow : Google News Icon  
Bahraich Wolf
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Meta AI

Bahraich Wolf News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, बहराइच में भेड़िये के इस हमले से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 19 लोगों के जख्मी होने की खबर है।  

मालूम हो कि बहराइच में भेड़िये के इस आतंक को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था। उन्होंने आदेश दिया था कि अगर भेड़िया पकड़ में ना आए तो देखते ही गोली मार दें। वहीं, वन विभाग की टीम पुलिस प्रशासन के साथ भेड़िये को पकड़ने और कार्रवाई करने में लगी हुई है।


चारपाई पर सो रही महिला पर भेड़िया ने किया हमला 

मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 2:30 बजे बहराइच के ग्राम बहोरवा (नौबस्ता) पोस्ट गुरहरीपुर थाना बौंडी तहसील महसी के निवासी अशोक कुमार की पत्नी राधा देवी अपने मड़हे में चारपाई पर सो रही थी। तब ही अचानक नरभक्षी भेड़िए द्वारा उन पर हमला बोल दिया गया। महिला बुरी तरह से घायल हो गई। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है, अब महिला की हालत स्थिर है।

वहीं, बहराइच के कैसरगंज तहसील स्थित मंझारा तौकील में आदमखोर भेड़ियों ने गांव की एक महिला पर हमला कर दिया। भेड़िए को देख महिला शोर करती हुई भागी, तेज आवाज सुनकर दोनों भेड़िए गन्ना के खेत में घुसकर भाग निकले, मौके पर ग्रामीण पहुंच कर महिला से हाल चाल जाना।

Advertisement


पकड़ में नहीं आते हैं तो गोली मारने में कोताही न बरते - सीएम योगी

बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेड़िये से प्रभावित क्षेत्रों का हेलिकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया था। तब उन्होंने वन विभाग को आदेश दिया था कि पहले भेड़ियों को पकड़ने की कोशिश करें। यदि वे पकड़ में नहीं आते हैं तो उन्हें गोली मारने में कोताही न बरते। सीएम ने तब मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी। 

यहां बता दें कि वन विभाग के साथ पुलिस प्रशासन भी भेड़िये को पकड़ने में लगा हुआ है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें - अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जेल में हमला, सिर में गंभीर चोट की खबर, सपा ने सुरक्षा पर उठाए सवाल

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 30 September 2025 at 23:58 IST