Published 19:43 IST, August 28th 2024
'भागो भेड़िया आया..' देखें VIDEO,खूनी भेड़ियों की तलाश; बहराइच में वन विभाग के ड्रोन कैमरे में ट्रेस
बहराइच में वन विभाग की कार्रवाई तेज हो गई और ड्रोन के कैमरे में एक भेड़िए को ट्रेस भी कर लिया गया। ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया है।
Wolf Trace in Drone Camera: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके में इन दिनों नरभक्षी भेड़ियों का आतंक छाया हुआ है। "भागो भेड़िया आया..." की दहशत में जी रहे इस क्षेत्र के करीब 50 गांवों के लोग अपने परिवार और पशुओं की सुरक्षा के लिए दिन-रात लाठी-डंडे लेकर चलने पर मजबूर हैं। इन खूनी भेड़ियों के हमलों ने पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना दिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना और प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने आज बहराइच का दौरा किया। उन्होंने हमला ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। जिसके बाद वन विभाग की कार्रवाई तेज हो गई और ड्रोन के कैमरे में एक भेड़िए को ट्रेस भी कर लिया गया। ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया है।
इन नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने 11 टीमें गठित की हैं, जो ड्रोन कैमरों की मदद से भेड़ियों की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। वन विभाग की टेक्निकल टीमों ने ड्रोन से भेड़ियों की तस्वीरें कैद की हैं, जिससे उनकी तलाश और पकड़ने के प्रयासों को गति मिली है। कैमरे में कैद इन भेड़ियों की तस्वीरों से विभाग को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान कर रही है और जल्द ही इस संकट का समाधान किया जाएगा।
ड्रोन कैमरों से निगरानी और ऑपरेशन तेज
प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने कहा कि जब तक ये नरभक्षी भेड़िए पकड़े नहीं जाते, वे चैन की सांस नहीं लेंगी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वन विभाग की पूरी टीम उनके साथ है और हर संभव प्रयास कर रही है ताकि भेड़ियों से उन्हें जल्द राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वयं इन इलाकों में कैंप करेंगी और अपनी निगरानी में इन भेड़ियों को पकड़ने के ऑपरेशन की निगरानी करेंगी।
गांव में भेड़ियों का आतंक और सुरक्षा की चिंताएं
महसी के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें भेड़ियों ने बच्चों और पशुओं पर हमला किया है। इन हमलों से लोगों में भारी भय का माहौल है और वह रात में घरों से बाहर निकलने में डरते हैं। बच्चों को अकेला छोड़ने की हिम्मत अब किसी में नहीं है। भेड़ियों के इस खतरे ने पूरे क्षेत्र को परेशान कर रखा है और लोग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान चाहते हैं।
कुछ भेड़ियों को पकड़ने में सफलता
वन विभाग की टीमों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत कुछ भेड़ियों को पकड़ने में सफलता मिली है, लेकिन अधिकतर भेड़िए अब भी जंगलों और गांवों के आस-पास घूम रहे हैं। वन विभाग ने इन भेड़ियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त टीमें भी तैनात की हैं और सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि ग्रामीणों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। ग्रामीणों को उम्मीद है कि वन विभाग की टीमें और उनकी निरंतर कोशिश उन्हें इस संकट से उबार लेगी। वन मंत्री अरुण सक्सेना और प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह के इस दौरे से ग्रामीणों को कुछ राहत मिली है।
Updated 19:43 IST, August 28th 2024