sb.scorecardresearch

Published 16:00 IST, August 28th 2024

अमृतसर एयरपोर्ट पर संदिग्ध ड्रोन की मूवमेंट, हजारों यात्रियों की रुकी सांसें, 3 घंटे रोकी गई फ्लाइट

Amritsar airport पर ATC को संदिग्ध ड्रोन की हलचल मिलने के बाद सभी उड़ानों को रोक दिया गया। 5 उड़ानें करीब 3 घंटे तक निलंबित रहीं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Drone movement at Amritsar airport
अमृतसर एयरपोर्ट पर संदिग्ध ड्रोन की मूवमेंट | Image: X/AAI_Official

Amritsar airport : पंजाब में अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Amritsar airport) पर मंगलवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने संदिग्ध ड्रोन को देखा। ड्रोन की हलचल देखते ही एयरपोर्ट पर ATC हरकत में आ गई। इसके बाद एहतियातन करीब 3 घंटे तक हवाई अड्‌डे की सभी उड़ानों को रोक दिया गया।

अमृतसर हवाई अड्डे पर संदिग्ध ड्रोन की हलचल के बाद सुरक्षा बल चौकन्ना हो गए। ये इसलिए भी जरूरी था क्योंकि अमृतसर का श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत के उत्तरी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। ये रणनीतिक रूप से भी भारत के लिए बेहद अहम है। ड्रोन की हरकत देखकर CISF और पंजाब पुलिस के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी तुरंत एक्शन मोड़ में आ गए और यह पता लगाने में जुट गए कि ड्रोन कहां से और किसने उड़ाया था।

5 उड़ानें 3 घंटे तक निलंबित

ATC को संदिग्ध ड्रोन की हलचल मिलने के बाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों को अपनी फ्लाइट के लिए लंबा इंजतार करना पड़ा। मंगलावर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर पांच उड़ानें करीब तीन घंटे तक निलंबित रहीं। रात 1 बजे के बाद अमृतसर से पुणे, दिल्ली और मलेशिया के लिए उड़ानें हैं। सुरक्षा के लिहाज से इन सभी को निलंबित करना पड़ा।

एयरपोर्ट के आसपास नहीं उड़ा सकते ड्रोन

अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप अग्रवाल ने ड्रोन मूवमेंट की पुष्टि की है। बतादें, एयरपोर्ट के आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में कोई भी ड्रोन उड़ने की इजाजत नहीं है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि अगर कोई ड्रोन किसी फ्लाइट से टकरा जाए, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिहाज से भी यह सही नहीं है। इसके अलावा एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में ऊंची इमारतें बनाने के लिए भी इजाजत लेनी पड़ती है। 

ये भी पढ़ें: रेपकांड के दिन क्या हुआ, शक के घेरे में संजय रॉय का करीबी अनूप, पॉलीग्राफी टेस्ट में खोलेगा राज?

Updated 16:00 IST, August 28th 2024