अपडेटेड 14 September 2025 at 19:32 IST
बेवफा पत्नी ने पहले प्रेमी संग मिलकर पति को पिलाई शराब, फिर हाथ-पैर बांधकर घोंट दिया गला, 25 किलोमीटर दूर फेंका शव
UP News News : महाराजगंज में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को शराब पिलाई और फिर हत्या के बाद शव सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने इस फरेब का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- भारत
- 3 min read

Maharajganj News : तेजी से बढ़ते एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से हत्याओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज से सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
ये पूरा मामला कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव का है। 26 साल युवक नागेश्वर रौनियार की उसकी पत्नी नेहा रौनियार ने अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद शव को सड़क हादसे का रूप देने के लिए करीब 25 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की चो इस फरेब का पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गला घोंटकर हत्या
12 सितंबर (शुक्रवार) की शाम को नागेश्वर रौनियार बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटा। उनके पिता केशव राज रौनियार ने बताया कि बेटे की तलाश में परेशान थे, तभी अगले दिन सुबह ठूठीबारी कोतवाली पुलिस से सूचना मिली कि दमकी गांव के पास सड़क पर एक युवक का शव मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू की।
पहले पिलाई शराब फिर हत्या
जांच में पता चला कि नागेश्वर की पत्नी नेहा का अपने से 6 साल छोटे जितेंद्र के साथ अवैध प्रेम संबंध चल रहा था। नागेश्वर इस संबंध में बाधा बन रहा था, जिससे नाराज नेहा और जितेंद्र ने साजिश रची। जितेंद्र के किराए के कमरे पर नागेश्वर को बुलाकर, पहले उसे शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर शव को बाइक पर लादकर नेहा ने पीछे से पकड़ा और 25 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक दिया, ताकि इसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा सके।
Advertisement
पुलिस का खुलासा
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि प्रेम संबंध में बाधा बन रहे नागेश्वर की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी। जांच में सभी तथ्य सामने आ गए, जिसके आधार पर नेहा और जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी नेहा ने पूछताछ में स्वीकार किया कि प्रेम के जुनून में यह कदम उठाया गया। वहीं, जितेंद्र ने भी अपना अपराध कबूल लिया।
ये भी पढ़ें: नेपाल हिंसा में मारे गए लोगों को मिलेगा शहीद का दर्जा, परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान, अब तक 72 लोगों की मौत
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 19:32 IST