अपडेटेड 7 April 2025 at 22:38 IST

Waqf Bill: 'देश राम का ही रहेगा, सनातनी हर रास्ते पर जाकर निर्णय सिद्ध करेंगे', विरोध करने वालों को देवकीनंनद ठाकुर की दो टूक

देवकीनंनद ठाकुर ने कहा कि हम संवैधानिक देश में रहते हैं, मनमानी कैसे चलेगी? जब 75 साल संविधान की हत्या खुद करते रहे तब उन्हें सुप्रीम कोर्ट की याद नहीं आई।

Follow : Google News Icon  
Devkinand Thakur
Devkinand Thakur | Image: X- @DN_Thakur_Ji

Waqf Bill: कथावाचक देवकीनंनद ठाकुर ने वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हु कहा कि जो लोग आज इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, लोअर कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं उन्हें तब कोर्ट जाना चाहिए था, जब भारत आजाद हुआ। आजादी के बाद 1954 में पाकिस्तान देने के बावजूद वक्फ बोर्ड बनाकर देश में एक और पाकिस्तान बनाने की इजाजत उस सरकार ने दी थी, पहले उसके खिलाफ कोर्ट जाना चाहिए।

देवकीनंनद ठाकुर ने कहा कि हम संवैधानिक देश में रहते हैं, मनमानी कैसे चलेगी ? जब 75 साल संविधान की हत्या खुद करते रहे तब उन्हें कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की याद नहीं आई। कोर्ट चले जाएं, कहीं चले जाएं, वो जिस-जिस रास्ते पर जाएंगे, सनातनी उस रास्ते पर जाकर इस निर्णय को सही सिद्ध करेगा। तुम देश पर कब्जा करना चाहोगे तो वो होने नहीं देंगे, आप चाहे जहां चले जाओ। पूरा देश राम का ही रहेगा। माई डीयर…।

दीदी..भगवान को क्या जवाब दोगी- देवकीनंदन ठाकुर

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने रामनवमी शोभायात्रा को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी हिन्दू हैं, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए। हिन्दू के घर में पैदा होकर सनातन धर्म की शोभायात्रा पर वहां पत्थरबाजी होना चिंतनीय विषय है। दीदी से पूछता हूं, दीदी..भगवान को क्या जवाब दोगी। जिसने धर्म की हत्या की है, धर्म ने उसका सूपड़ा साफ कर दिया।

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों के लिए मंदिर बने- देवकीनंदनन ठाकुर

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार से प्राप्त धनराशि से चलने वाली कोई भी यूनिवर्सिटी होती है और किसी भी यूनिवर्सिटी में 4 से 5 मस्जिदें हो सकती है लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों के लिए मंदिर नहीं है। जबकि ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 4,000 के करीब हिंदू छात्र पढ़ने के लिए जाते हैं। तों हिंदू छात्रों के लिए भी एएमयू अंदर मंदिर होना चाहिए। अगर वहां मांदिर बनता है तो मैं वहां फ्री में कथा करने आऊंगा। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'बेहतर ये कि मैं रोड पर आकर खत्म कर लूं...', ओवैसी की भड़काऊ पोस्ट

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 April 2025 at 22:38 IST