अपडेटेड 7 April 2025 at 21:51 IST
Waqf Bill: 'बेहतर ये कि मैं रोड पर आकर खत्म कर लूं, घर में बैठकर नहीं देख सकता जिसका मालिक अल्लाह...', ओवैसी की भड़काऊ पोस्ट
असदुद्दीन ओवैसी ने इस वीडियो में मुसलमानों को भड़काते हुए एकजुट होकर अपनी लड़ाई खुद से लड़ने की अपील की है।
- भारत
- 3 min read

वक्फ बिल (Waqf Bill) संसद (Parliament) के दोनों सदनों से पास होकर राष्ट्रपति की मुहर (President Stamp) लगने के बाद से कानून (Law) बन चुका है। वहीं विपक्षी और कुछ मुस्लिम नेताओं को ये बात आज भी हजम नहीं हो रही है कि वक्फ बिल अब कानून बन चुका है। हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Hyderabad MP Asaduddin Owaisi) ने वक्फ बिल को लेकर अपने सोशल मीडिया (Social Media) के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वो मुसलमानों को उकसाने के लिए भड़काऊ बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। ओवैसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।
असदुद्दीन ओवैसी ने इस वीडियो में मुसलमानों को भड़काते हुए एकजुट होकर अपनी लड़ाई खुद से लड़ने की अपील की है। ओवैसी इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं,'अगर मोदी ये कानून बनाते हैं। तो जैसा कि पर्सनल लॉ बोर्ड ने फैसला लिया। कि अगर ऐतजाज होगा मोदी जी तो आप हमारे वजूद को मिटाना चाह रहे हैं। बेहतर ये है कि मैं रोड पर आकर अपने आप को खत्म कर लूं मगर अपने घर में बैठ कर अपनी जायदादों को छीनना नहीं देख सकता, जो अल्लाह उसका मालिक है। मैं घर में बैठकर ये नहीं देख सकता हूं कि जिसका मालिक अल्लाह है उसकी जायदाद को छीन लिया जाए।'
ये हुकूमत की जिम्मेदारी...
हैदराबाद से सांसद AIMIM चीफ ओवैसी ने इस वीडियो में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आगे कहा, ' ये हुकूमत की जिम्मेदारी होगी। आपको अगर कानून बनाना है तो रोजगार दो, कानून बनाना है तो महिलाओं को बचाओ... ये कैसा हमारा देश हो चुका है? ये गांधी का मुल्क... ये आजाद का मुल्क... ये अंबेडकर का मुल्क ये वो उसका वीडियो निकाल रहा है स्मतरेजी का। ये कैसा हमारा वतन हो गया है? जब हमने आजादी की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों के खिलाफ जलियांवाला बाग में अपनी जानों को दे दिया था।'
तुम सत्तर सालों से इस धोखे में हो कि तुम्हारी लड़ाई कोई और लड़ेगाः ओवैसी
हमने काला पानी की सजाएं हमारे हिन्दू भाइयों के साथ काटी। याद रखो जब आप अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़ेंगे तो कोई और तुम्हारी लड़ाई नहीं लड़ेगा। तुम्हारी लड़ाई तुमको लड़ना पड़ेगा। तुम सत्तर साल से ये सोच-सोच कर धोखा खा चुके हो कि कोई और हमारी लड़ाई लड़ेगा... नहीं मेरे भाई तारीख में अगर नाम लिखा जाना है तो ये वक्त है अपनी लड़ाई लड़ने का। वहीं इसके पहले भी ओवैसी ने वक्फ बिल के खिलाफ मुखर आवाज उठाई थी और बिल संसद में पेश होने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में इस बिल के खिलाफ जनहित याचिका दायर कर दी थी।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 7 April 2025 at 21:51 IST