अपडेटेड 3 April 2025 at 15:12 IST

Waqf Bill: 'कुंभ की भूमि भी वक्फ की जमीन है, बोर्ड भी भूमाफिया हो गया? प्रदेश में माफियागिरी नहीं चलेगी', CM योगी की दो टूक

वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पास होने पर सीएम योगी ने खुशी जताते हुए कहा कि अब प्रदेश में वक्फ बोर्ड की भूमाफिया गिरी नहीं चलेगी।

Follow : Google News Icon  

वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पास होने के बाद इस वक्त पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर सियासत चरम पर है। कई मुस्लिम संगठन इसके विरोध में है तो कई इस फैसले पर केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं। लोकसभा में वक्फ बिल के पास होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताते हुए कहा कि अब प्रदेश में माफियागिरी नहीं चलेगी। उन्होंने उस बात को भी दोहराया जब एक मौलाना ने दावा किया था कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर किया गया है।


CM योगी गुरुवार को श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज गुह्य की जयंती समारोह में भाग लेने प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में भी निषादराज की जमीन और शहरों में जगह-जगह पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर रखा है। इस बिल को लाने के लिए हम PM मोदी का आभार जताते है। हमें वो दिन भी याद है जब महाकुंभ के आयोजन करने जा रहे थे और कुछ मौलाना बयान दे रहे के कि वक्फ की जमीन पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है।

यूपी में भूमाफिया गिरी नहीं चलेगी-CM योगी

सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड पर बरसते हुए कहा कि हमने उस समय भी कहा था ये बोर्ड क्या भूमाफियाओं का बोर्ड बन गया है। मगर भूमाफिया उत्तर प्रदेश में नहीं चल सकता है। भूमाफियाओं को तो हम पहले ही प्रदेश से विदा करा चुके हैं। यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगा। हम आभारी है पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जिन्होंने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाने काम किया।

कुंभ को लेकर मौलाना रजवी ने क्या कहा था?

बता दें कि जब महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा था तब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इसे लेकर बड़ा दावा किया था। रजवी ने कहा था कि महाकुंभ का मेला वक्फ बोर्ड की 55 बीघा जमीन पर हो रहा है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है, कुंभ मेले के सारे इंतजाम सामियाना, तंबू वगैरह इसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे हैं। हालांकि बात में उन्होंने अपने ही बयान से पल्ला झाड़ लिया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सारी जमीनें हड़प ली गई हैं', लालू यादव का वो भाषण, जब खुद संसद में उठाई थी वक्फ बोर्ड के खिलाफ आवाज; VIDEO

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 15:12 IST