अपडेटेड 3 April 2025 at 12:14 IST

'सारी जमीनें हड़प ली गई हैं', लालू यादव का वो भाषण, जब खुद संसद में उठाई थी वक्फ बोर्ड के खिलाफ आवाज; VIDEO

संसद में लालू यादव की पार्टी राजद ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है। एक बयान में तेजस्वी यादव कहते हैं कि वो गंगा-जमुनी तहजीब में विश्वास करते हैं।

Follow : Google News Icon  
Lalu Yadav
लालू प्रसाद यादव | Image: Video Grab

Waqf Bill: मई 2010 संसद में लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी थी और यहां वक्फ बोर्ड के खिलाफ वो आवाज उठा रहे थे। 15 साल के भीतर लालू यादव और उनकी पार्टी वक्फ बोर्ड के साथ खड़े दिखाई दिए हैं। संसद में वक्फ संशोधन विधेयक आया है, जिसे नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री किरेन रिजिजू ने पटल पर रखा। विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद बीजेपी लोकसभा से बिल मंजूर कराने में सफल रही है, लेकिन विरोध करने वालों में राजद भी शामिल रही, जिसके मुखिया खुद 2010 में वक्फ को लेकर कड़े कानून की वकालत कर रहे थे।

वक्फ बिल के विरोध पर बीजेपी लालू यादव और उनकी पार्टी को वो पुराना वाकया याद दिला रही है। संसद में आए विधेयक के बीच बीजेपी के नेताओं ने लालू यादव के पुराने वीडियो खोज निकाले और उसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हमला किया। फिलहाल यहां लालू यादव के उस भाषण को सुनते हैं, जब उन्होंने 2010 में संसद में स्वीकार किया था कि वक्फ बोर्ड में जमीन कब्जा के नाम पर भारी लूटपाट चल रही है।

वक्फ बोर्ड पर लालू यादव का वो भाषण...

बीजेपी नेताओं की तरफ से साझा वीडियो में लालू यादव करते हैं- 'देखिए कड़ा कानून बनाना चाहिए। सारी जमीनें हड़प ली गई हैं। ऐसा नहीं है कि कोई खेती वाली जमीन है। पटना के डाल बंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी, सब पर अपार्टमेंट बन गया। सब लूट ली गई। ये संशोधन बिल लेकर आ जाएं, हम इसको पास कर देंगे।'

अब संसद में वक्फ बोर्ड के पक्ष में खड़ी हुई RJD

संसद में लालू यादव की पार्टी राजद ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है। एक बयान में तेजस्वी यादव कहते हैं- 'वो गंगा-जमुनी तहजीब में विश्वास करते हैं और देश की विविधता इसकी खूबसूरती है। उनकी पार्टी भविष्य में कभी भी इस विधेयक को स्वीकार नहीं करेगी और ये उन्हें स्वीकार्य नहीं है। ये एक असंवैधानिक विधेयक है। हम संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'किस लिए बिल फाड़ दिया...', जब भरे सदन में ओवैसी ने कर दिए थे वक्फ बिल के टुकड़े, बीजेपी के सांसद ने लगा दी क्लास

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 12:14 IST