अपडेटेड 13 October 2024 at 11:52 IST

Bulandshahr: बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश, डेढ़ लाख का था इनाम

Bulandshahr: बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश मारा गया है।

Follow : Google News Icon  
Copper thief kills teen partner in crime, hangs self
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/representative

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में डेढ़ लाख का एक इनामी बदमाश मारा गया। बदमाश द्वारा चलायी गोली लगने से दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बदमाश की पहचान बुलंदशहर के अहार थाना क्षेत्र के सेरिया उर्फ़ सिहाली नगर निवासी राजेश के रूप में हुई है। उस पर डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बयान के अनुसार, एक सूचना मिलने पर पुलिस का एक दल मामन चुंगी चौराहे पर पहुंचा तो सामने से एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वे नहीं रुके। इसके बाद पुलिस दल ने बदमाशों का पीछा किया जिस पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलायीं।

बयान के अनुसार, बदमाशों की गोलीबारी में अहार के थाना प्रभारी यंगबहादुर व मुख्य आरक्षी आरिफ गोली लगने से घायल हो गये तथा एक-एक गोली अनूपशहर के क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी और स्वाट (विशेष हथियार और रणनीति) दस्ते के प्रभारी राहुल चौधरी को लगी लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण उन्हें चोट नहीं आयी।

Advertisement

इसमें कहा गया है कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलायी एक गोली एक बदमाश को लगी तथा एक अन्य बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए किसी दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि राजेश पर करीब 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024 Date: 20 या 21 कब है करवा चौथ? नोट करें सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 October 2024 at 11:52 IST