sb.scorecardresearch

Published 11:44 IST, October 13th 2024

Karwa Chauth 2024 Date: 20 या 21 कब है करवा चौथ? नोट करें सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त

Karwa Chauth Vrat Ki Date: अगर आप इस साल के करवा चौथ की तारीख को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो चलिए हम आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर कर हैं।

Karwa Chauth
करवा चौथ 2024 | Image: Instagram

Karwa Chauth 2024 Date and Muhurat: हिंदू धर्म में हर व्रत और त्योहार का विशेष महत्व होता है। इन्हीं में से एक व्रत करवा चौथ (Karwa Chauth) का भी है। हिंदू महिलाओं के लिए ये व्रत बेहद खास होता है। शादीशुदा (Married) महिलाएं ये व्रत पति की लम्बी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए करती हैं। जबकि कुंवारी लड़किया पसंदीदा वर की कामना के लिए ये व्रत करती हैं।

करवा चौथ पर महिलाएं दिन भर बिना कुछ खाए-पिए निर्जला व्रत करती हैं। वहीं, करवा चौथ के दिन महिलाएं सुबह के वक्‍त सरगी खाकर इस दिन की शुरुआत करती हैं और फिर पूरे दिन न‍िर्जला व्रत कर शाम को करवा माता की पूजा और कथा पाठ करती हैं। इसके बाद सुहागिनें चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर व्रत पारण करती हैं।

हालांकि इस बार लोग करवा चौथ व्रत की तारीख को लेकर काफी कंफ्यूज्ड हैं। कोई कह रहा है कि ये व्रत 20 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा तो किसी का मानना है कि इस व्रत की सही तारीख 21 अक्टूबर है। आइए जानते है इस साल करवा चौथ का व्रत करने की सही तारीख क्या है।

कब है करवा चौथ 2024 की तिथि (Karwa Chauth 2024 Date)

पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है, जो कि इस साल अक्टूबर रविवार, 20 अक्टूबर 2024 के दिन सुबह 06 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 04 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इस हिसाब से अगर उदया तिथि की मानें तो इस साल करवा चौथ का व्रत रविवार, 20 अक्टूबर के दिन ही रखा जाएगा।

करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth 2024 Muhurat)

पंचाग के अनुसार इस करवा चौथ व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 20 अक्टूबर को  शाम 05 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। इस पूरे 01 घंटे और 16 मिनट की अवधि में करवा पूजन करना अति शुभ है। वहीं, चंद्रोदय का समय संध्याकाल में 07 बजकर 54 मिनट पर होगा। जिसके निकलने के बाद आप चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोल सकती हैं। 

ये भी पढ़ें: Ravivar Vrat: करने जा रहे हैं रविवार का व्रत? जानें सूर्यदेव को प्रसन्न करने की पूजा विधि और नियम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 11:44 IST, October 13th 2024