अपडेटेड 1 August 2024 at 17:13 IST

'यहां नौकरी करने नहीं आया हूं'...सदन में दिखा CM योगी का रौद्र रूप, सपा-कांग्रेस की धज्जियां उड़ाईं

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि प्रदेश के किसी भी युवा के साथ धोखा नहीं होना चाहिए। कोई धोखा करेगा तो उसकी नौकरी लेने का काम करते हैं।

Follow : Google News Icon  
cm yogi adityanath
cm yogi adityanath | Image: UP Vidhan Sabha

Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष की बोलती बंद कर दी। जाति आधारित नौकरी का मुद्दा विपक्ष लगातार उठा रहा था और उसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने सदन के भीतर आंकड़े गिनाने का काम किया। मुख्यमंत्री ने दावा ठोककर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार में किसी भी पद पर जो तैनाती हुई हैं, नियुक्तियां हुई हैं। उसमें एससी-एसटी और ओबीसी की बात करें तो 60 प्रतिपक्ष नियुक्तियां प्रदेश के अंदर हुई हैं। ये हरेक स्तर पर हुई हैं और

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि प्रदेश के किसी भी युवा के साथ धोखा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर कोई धोखा करेगा तो उसकी नौकरी लेने का काम करते हैं और जेल के अंदर डालने में भी कोई कोताही नहीं बरतते हैं।

बुलडोजर किसी निर्दोष के लिए नहीं है- CM योगी

सीएम ने कहा कि बुलडोजर की बात की जाती है, लेकिन ये निर्दोष के लिए नहीं है। ये उन अपराधियों के लिए है, जो प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। महिला सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम करते हैं। जो प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करके सामान्य लोगों का जीना हराम करते हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मेरा दायित्व बनता है, मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। मैं यहां इस बात के लिए आया हूं कि जो कोई कुछ करेगा, भुगतेगा भी वही। इसीलिए मैं यहां आया हूं कि हम लोग इन चीजों से लड़ेंगे। ये हमारी सामान्य लड़ाई नहीं है, प्रतिष्ठा की लड़ाई नहीं है। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे इससे ज्यादा प्रतिष्ठा अपने मठ में मिल जाती है। मेरे लिए कोई आवश्यकता नहीं है।

विपक्ष गुमराह करने वाले तथ्य लाता है- योगी

विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि आप गुमराह करने वाले तथ्यों को लेकर आते हैं। आप अनावश्यक बातों पर चर्चाएं करते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं एक ही बात कहना चाहूंगा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। उसका समय पूरा हो गया है। अब ये सब नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि हम इस बात के पक्षधर हैं कि हम जो भी योजना बनाते हैं, वो धरती पर पांव रखकर बनाते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मथुरा कृष्ण जन्मभूमि केस: मुस्लिम पक्ष की अर्जी खारिज, अब आगे क्या?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 17:13 IST