अपडेटेड 18 November 2024 at 22:54 IST
यूपी के कानपुर में दबंगई का वीडियो वायरल, दबंगों ने टोल मैनेजर को ऑफिस में घुसकर धमकाया
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबंगों की दबंगई का वीडियो सामने आया है।
- भारत
- 2 min read
गौरव त्रिवेदी
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में दबंगों की दबंगई का वीडियो सामने आया है। यहां शिवराजपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के मैनेजर को धमकाने का मामला सामने आया है। टोल प्लाजा मैनेजर कौशलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने घटना के संबध में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
टोल मैनेजर ने का आरोप है कि अंकित यादव कई बार अपने साथियों साथ आकर फर्जी गाड़िया निकालने को दवाब बनाता है। मामला शिवराजपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा का है, जिसको लेकर टोल मैनेजर ने शिवराजपुर पुलिस को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। टोल मैनेजर ने शिकायत में कहा कि अंकित यादव ने 10 गाड़ियों का टोल फ्री करने और हर महीने 40 हजार रुपए देने की मांग की है। ऐसा न करने पर नौकरी से निकलवाने की भी धमकी दी है।
कानपुर में दबंगों की दबंगई का वीडियो
Advertisement
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अंकित यादव उर्फ मंत्री यादव की दबंगई का वीडियो सामने आया है। यहां टोल प्लाजा पर मैनेजर के ऑफिस में घुसकर दबंगों की दबंगई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग टोल मैनेजर के कमरे में घुस रहे हैं। टोल मैनेजर का आरोप है कि अंकित यादव कई बार अपने साथियों साथ आकर फर्जी गाड़िया निकालने को दवाब बनाता है। पुलिस ने टोल मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 November 2024 at 22:54 IST