अपडेटेड 18 November 2024 at 20:30 IST
BREAKING: पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से फिर धमकी, कहा-सुधर जाओ नहीं तो मार देंगे, MP का मुंहतोड़ जवाब
अगर तेरे में दम है तो फिर तो एक दिन और एक जगह तय कर लो उसके बाद पता चल जाएगा कि पप्पू यादव कौन है।
- भारत
- 3 min read

Lawrence Bishnoi Threat to Purnia MP Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया कॉल। कॉल करने वाले ने खुद को बताया लॉरेंस का आदमी, पप्पू यादव ने इस फोन कॉल पर कड़ाई से जवाब देते हुए कहा कि तुमने आखिर पप्पू यादव को समझ क्या रखा है वो कोई खीरा-ककड़ी है क्या? अगर तेरे में दम है तो फिर तो एक दिन और एक जगह तय कर लो उसके बाद पता चल जाएगा कि पप्पू यादव कौन है?
सोमवार (18 नवंबर) की दोपहर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पाकिस्तान से एक फोन कॉल आती है जिसमें कॉल करने वाला शख्स कहता है कि उसे गोल्डी भाई ने बोला कि पप्पू यादव को फोन करके ये समझा दे कि वो भाई (लॉरेंस बिश्नोई) से माफी मांग ले। फोन करने वाला शख्स आगे कहता है कि हमारे साथी ने नेपाल से समझाने के लिए तुमको फोन किया था, कि भाई से माफी मांग ले, लेकिन तुमने उस समय फोन नहीं उठाया और उसके बाद भी तुम तो सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हो। अब तुम हमारे निशाने पर हो।
हमारे लड़के तुम्हारी निगरानी कर रहे हैं
फोन करने वाले शख्स ने आगे कहा कि हमारे लड़के तुम्हारे आसपास हैं। फोन करने वाला शख्स आगे कहता है कि अगले महीने तेरा (पप्पू यादव) जन्मदिन है। 24 दिसंबर को तुझे कुत्ते की मौत मारेंगे अगर तुमने भाई से माफी नहीं मांग ली तो ऊपर पहुंचा देंगे। ऊपर जाकर मनाए अपना जन्मदिन। पप्पू यादव को समझा देना कि जन्मदिन से पहले उसको ऊपर भेज देंगे अगर हमारी बात नहीं मानी तो। वहीं इस पर कॉल रिसीव करने वाले शख्स ने कहा कि पप्पू यादव तो झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
पप्पू यादव के घर और दफ्तर पर कर रहे रेकी
धमकी देने वाले शख्स पप्पू यादव के घर और उसके दफ्तर दोनों जगहों पर हमारे गुर्गे निगरानी कर रहे हैं। जैसे ही हमें मौका मिलेगा हम पप्पू यादव को मौत की नींद सुला देंगे। अगर वो भाई से माफी मांग ले तो तो उसकी जान बच सकती है। वहीं पप्पू यादव ने भी कॉल करने वाले शख्स को कड़ाई से जवाब देते हुए कहा कि पप्पू यादव झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं जिसको मारना है मार के दिखाए। ये कोई पहला मौका नहीं है जब पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी का कॉल आया हो इसके पहले भी पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी के कॉल कई बार आ चुकी है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 18 November 2024 at 19:53 IST