अपडेटेड 3 February 2025 at 21:06 IST

'अयोध्या में कारसेवकों की मौत पर...', महाकुंभ भगदड़ पर सपा सांसद जया बच्चन के विवादित बयान पर VHP का पलटवार

जया बच्चन के इस बयान के बाद विश्व हिन्दू परिषद के नेता और VHP के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने सपा सांसद की खिंचाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी करने तक की मांग कर दी।

Follow : Google News Icon  
jaya-bacchan-controversial-statement-vhp-replied
महाकुंभ भगदड़ पर सपा सांसद जया बच्चन के विवादित बयान पर VHP का पलटवार | Image: PTI

VHP Slams Jaya Bacchan on Maha Kumbh Stampede Statement: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में सियासत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ये मुद्दा देश की संसद में भी उठाया जा चुका है अब समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने इस मुद्दे पर विवादित बयान देकर इस मामले पर फिर से राजनीति शुरू कर दी है। वहीं जया बच्चन के इस बयान पर विश्व हिन्दू परिषद ने करारा जवाब देते हुए 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन के दौरान अयोध्या में कारसेवकों की हत्या पर समाजवादी पार्टी को घेरा है। वीएचपी नेता ने कहा उस समय जया बच्चन, समाजवादी पार्टी और सिने जगत के सितारों ने भी चुप्पी साध ली थी। अगर वो उस समय भी ऐसे ही बयान देते तो शायद आज उनका बयान देना खराब नहीं लगता।  

जया बच्चन के इस बयान के बाद विश्व हिन्दू परिषद के नेता और VHP के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने सपा सांसद की खिंचाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी करने तक की मांग कर दी है। वीएचपी नेता ने कहा, 'समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। एक सर्वोच्च पद पर आसीन रहने वाली सांसद का इस प्रकार का बयान देश में आस्थिरता पैदा करने वाला है। झूठे बयान दे कर सनसनी फैलाने पर जया बच्चन की गिरफ्तारी होनी चाहिए।' VHP नेता ने आगे कहा, 'समाजवादी सांसद जया बच्चन का संसद के बाहर मीडिया को दिये गए बयान कि प्रयागराज में गंगा में श्रद्धालुओं की शवों प्रवाहित कर दिये गये जिनकी संख्या हजारों में थी। इसकी वजह से गंगा दूषित हो गई हैं। ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।'


VHP नेता ने दिलाई अयोध्या में कारसेवकों की...

वीएचपी नेता ने सपा सांसद पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, 'अयोध्या में तीस अक्टूबर और दो नवंबर उनीस सौ नब्बे के गोली कांड पर जया बच्चन के मुंह में दही जम गई थी,जब उनकी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने निहत्थे कारसेवकों पर गोलियां चलवा दी थीं। आज महाकुंभ में की घटना पर जांच हो रही है। ऐसे में यह अनर्गल बयान कहीं से भी उचित नही है।' वीएचपी नेता ने आगे कहा महाकुंभ आस्था और श्रद्धा का मेरूदण्ड है जहां धर्म-कर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भावनाएं इस महानुष्ठान से जुड़ी हुई है। समाजवादी पार्टी की सांसद का यह बयान श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करने के साथ ही सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी के कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वाला है।


क्या बोली थी जया बच्चन? जिस पर मचा सियासी घमासान

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सोमवार (3 फरवरी) को सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, 'सदन में इस समय जलशक्ति विभाग गंदे पानी पर चर्चा कर रहा है। इस समय सबसे ज्यादा प्रदूषित पानी कहां है? यह कुंभ में है। जहां भगदड़ में मरने वालों के शव गंगा नदी में फेंके गए हैं, जिसके कारण पानी प्रदूषित हो गया है। कुंभ में आने वाले आम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। वीआईपी लोगों को अलग ट्रीटमेंट मिलता है।' इतना ही नहीं जया बच्चन ने सरकार द्वारा आस्था की डुबकी लगाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की संख्या पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी कम जगह में करोड़ों लोग कैसे आ जाएंगे?

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Mahakumbh Shahi Snan: मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद फूंक-फूंक कर चल रहा प्रशासन, वॉर रूम में पल-पल का अपडेट ले रहे CM योगी

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 3 February 2025 at 21:06 IST