sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:54 IST, February 3rd 2025

Mahakumbh Shahi Snan: मौनी अमावस्या पर भगदड़ के बाद फूंक-फूंक कर चल रहा प्रशासन, वॉर रूम में पल-पल का अपडेट ले रहे CM योगी

अमृत स्नान पर CM योगी आदित्यनाथ खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। वह अपने सरकारी आवास में स्थित वॉर रूम से हालातों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Amrit Snan: CM Yogi monitoring situation
Amrit Snan: CM Yogi monitoring situation | Image: Republic, X

Mahakumbh 2025 Amrit Snan: बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ में तीसरा अमृत स्नान जारी है। शाही अंदाज में जुलूस निकालकर तमाम अखाड़े एक-एक कर अमृत स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी वहां मौजूद हैं। अमृत स्नान पर संगम किनारे नजारा बेहद ही भव्य है। इस बीच अमृत स्नान के लिए प्रशासन मुस्तैद है। क्राउड को कंट्रोल में रखने के लिए पूरे इंतजाम किए गए। वहीं, CM योगी खुद तड़के 3.30 से एक्टिव हैं और पल-पल के हालातों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ के बाद आज (3 फरवरी) को हो रहे अमृत स्नान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर रखी है। CM योगी के निर्देश पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए ऑपरेशन 11 चलाकर व्यवस्था संभाली जा रही है।

वॉर रूम से मॉनिटिरिंग कर रहे CM योगी

अमृत स्नान पर CM योगी आदित्यनाथ खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। वह अपने सरकारी आवास में स्थित वॉर रूम से हालातों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। उत्तर प्रदेश CMO ने एक बयान में बताया कि CM योगी सुबह 3.30 बजे से अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में DGP, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं। वह इस दौरान जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं।

महाकुंभ DIG का भी आया बयान

वहीं, महाकुंभ में बसंत पंचमी के अवसर पर जारी अमृत स्नान पर DIG महाकुंभ वैभव कृष्ण का भी बयान आया है। उन्होंने ताजा हालातों पर अपडेट। DIG महाकुंभ ने कहा, "व्यवस्था बहुत अच्छी है और आज भीड़ नियंत्रण आज हमारा काफी अच्छा है। सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है और समय से पहले ही संपन्न हो रहा है। तीन अखाड़ों का स्नान अभी तक हो चुका है- महानिर्वाणी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जूना अखाड़ा ने सफलतापूर्वक स्नान कर लिया है और अन्य अखाड़े भी सफलतापूर्वक स्नान करेंगे।"

5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

जान लें कि अमृत स्नान के मौके पर 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं।

क्राउड मैनेजमेंट के लिए बनाया गया स्पेशल 'ऑपरेशन 11' प्लान

गौरतलब है कि इससे पहले मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान पर महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। ऐसे में फिर कोई अनहोनी न हो, इसके लिए CM योगी आदित्यनाथ ने पहले ही प्रशासन को तमाम दिशा-निर्देश दिए गए थे। सीएम के सख्त निर्देश पर ऑपरेशन 11 चलाकर क्राउड मैनेजमेंट का स्पेशल प्लान तैयार किया है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है। इसके अलावा पांटून पुलों पर मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने पाए, इसका भी विशेष इंतजाम किया गया है। सबसे खास बात ये है कि त्रिवेणी के घाटों पर अत्यधिक दबाव रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए जा रहे हैं, जहां वरिष्ठ अधिकारी भी टीम के साथ तैनात रहेंगे। बैरिकेडिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: भगदड़ मचने के पीछे की ये है पूरी कहानी, काश वो बात समझ जाते...!

अपडेटेड 10:16 IST, February 3rd 2025