अपडेटेड 3 December 2025 at 08:29 IST

Varanasi: 300 छात्रों-150 सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट, तोड़फोड़ और पत्थराबजी...जानें ऐसा क्या हुआ जो आधी रात BHU में हुआ जमकर बवाल

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के परिसर में देर रात तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई, जब कुछ छात्र और प्रीटोरियल सुरक्षा गार्डों के बीच बवाल हो गया।

Follow : Google News Icon  
Varanasi violence erupts bhu between security forces and student heavy stone pelting
Varanasi: 300 छात्रों-150 सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट, तोड़फोड़ और पत्थराबजी...जानें ऐसा क्या हुआ जो आधी रात BHU में हुआ जमकर बवाल | Image: Screen Grab

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के परिसर में देर रात तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई, जब कुछ छात्र और प्रीटोरियल सुरक्षा गार्डों के बीच बवाल हो गया। हल्के बल के इस्तेमाल से नाराज छात्र पत्थरबाजी करने लगे और माहौल बिगड़ गया। तनाव बढ़ने पर BHU प्रशासन ने पुलिस की मदद ली और कई थानों की फोर्स के साथ-साथ पीएसी को भी बुलाना पड़ा।

लगभग तीन घंटे तक जारी इस हिंसक झड़प में सुरक्षाकर्मी, छात्र और पुलिसकर्मी कई जगहों पर घायल हुए। घटना के दौरान छात्र गमलों और कुर्सियों को भी तोड़ने लगे, वहीं कई पोस्टर और बैनर भी नष्ट कर दिए गए। पड़ताल में सामने आया कि राजाराम हॉस्टल के बाहर पहले एक छात्र से मारपीट हो रही थी, जिसे रोकने आए सुरक्षा कर्मचारियों ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया। 

इसी बीच एक छात्र को वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे गुस्साए छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया और बाद में हिंसा भड़क गई। ACP भेलूपुर गौरव कुमार ने पुष्टि की कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं। स्थिति बिगड़ने पर चीफ प्रॉक्टर ने तुरंत पुलिस को बुलाया था। पुलिस और सुरक्षा बलों ने कड़ी मेहनत कर स्थिति को संभाला। विवाद की गहराई अभी प्रॉक्टर कार्यालय से ही स्पष्ट की जा सकेगी।

कैसे शुरू हुआ बवाल

बताया जा रहा है कि बवाल से पहले मुंह बांधे कुछ छात्र एक दूसरे छात्र को घेरकर मार रहे थे, तभी वहां पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को पकड़कर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के हवाले कर दिया। इसके बाद कई छात्र हॉस्टल से आए और सुरक्षाकर्मियों पर टूट पड़े। कई गार्डों के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। दूसरी ओर छात्रों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके ऊपर लाठीचार्ज किया, जिसके चलते 10 से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं। 

इसके बाद हॉस्टल से निकलकर कुलपति आवास के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। इस दौरान विवाद बढ़ता गया और अचानक से पत्थरबाजी होने लगी। गुस्साए छात्र एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पहुंचकर सजावटी गमले तोड़ दिए और एक-दूसरे को दौड़ाते रहे। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- 'तेरी लल्‍ली-शल्लियों को भी मार सकते थे...', गोल्‍डी बराड़ की धमकी वाले ऑडियो में लॉरेंस के लिए ये कैसा कोडवर्ड? खुल्लमखुल्ला 'जंग' का ऐलान

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 08:29 IST