अपडेटेड 2 December 2025 at 15:36 IST

'तेरी लल्‍ली-शल्लियों को भी मार सकते थे...', गोल्‍डी बराड़ की धमकी वाले ऑडियो में लॉरेंस के लिए ये कैसा कोडवर्ड? खुल्लमखुल्ला 'जंग' का ऐलान

ऑडियो में गोल्डी बराड़ ने दावा किया है कि पैरी की मां ने लॉरेंस बिश्नोई को अपने हाथ की रोटियां खिलाई थीं। जब लॉरेंस का कोई फोन नहीं उठाता था, कोई घर में नहीं रखता था, तब उसने अनगिनत रातें पैरी के घर में गुजारी थीं।

Follow : Google News Icon  
Goldy Brar threat lawrence bishnoi after Inderpreet Parry murder audio viral
'तेरी लल्‍ली-शल्लियों को भी मार सकते थे...', गोल्‍डी बराड़ की धमकी वाले ऑडियो में लॉरेंस के लिए ये कैसा कोडवर्ड? खुल्लमखुल्ला 'जंग' का ऐलान | Image: X

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 इलाके में सोमवार रात को घटी गैंगवार की घटना में गैंगस्टर इंद्रप्रीत पैरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में पैरी को 5 गोलियां मारी गई थीं। अब इस मामले में गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ का एक कथित ऑडियो सामने आया है, जिसमें उसके दावे से कहा जा रहा है कि पैरी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने करवाई है। हालांकि रिपब्‍लिक भारत इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

पैरी की हत्या के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो में गोल्डी ने कहा, 'तेरी लल्ली-शल्लियों को भी मार सकते थे। ऑडियो में गोल्‍डी लॉरेंस को गद्दार बता रहा है। साथ ही आरोप लगा रहा कि उसने एक निर्दोष व्यक्ति (पैरी) की हत्या करवा दी।

ऑडियो में गोल्‍डी ने क्या कहा

उसने ऑडियो में कहा कि सत श्री काल सारे भाइयों को। मैं गोल्डी बराड़, आज वॉयस मैसेज देना था। इंद्रप्रीत पैरी का आज लॉरेंस ग्रुप ने चंडीगढ़ में मर्डर करवाया। ये 100 तरह की बात करेंगे। पैरी ऐसे करता था पैरी वैसे करता था। वहां से पैसे इकठ्ठा करता था। उसको देता था इसको देता था। ऑडियो में कहा गया, "लॉरेंस ने खुद पैरी को फोन किया और उसकी हत्या करवाई। आज यारी झूठी हो गई। लॉरेंस दोस्ती के नाम पर कलंक है। पैरी ने कभी लॉरेंस के लिए गलत नहीं किया। अब लॉरेंस को कोई नहीं बचा सकता। दुबई में लॉरेंस मीटिंग करवाता था, लेकिन दुबई कोई सेफ जगह नहीं है। पैरी की गलती ये थी कि उसने लॉरेंस से दोस्ती की।" ऑडियो में कहा गया, “7 दिन पहले ही पैरी की शादी हुई थी। वह अपने परिवार के साथ बैठा था।”

Advertisement

पैरी की मां ने हाथ से खिलाई थीं लॉरेंस को रोटियां

ऑडियो में गोल्डी बराड़ ने दावा किया है कि पैरी की मां ने लॉरेंस बिश्नोई को अपने हाथ की रोटियां खिलाई थीं। जब लॉरेंस का कोई फोन नहीं उठाता था, कोई घर में नहीं रखता था, तब उसने अनगिनत रातें पैरी के घर में गुजारी थीं। पैरी की मां उसे अपने बेटे का दोस्त समझती थी, घर बुलाकर खिलाती-पिलाती थी और आज उसी मां के इकलौते बेटे को लॉरेंस ने मरवा दिया।

Advertisement

गोल्डी बराड़ ने दुबई में सीपा की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि सीपा पुलिस का मुखबिर था और ग्रुप के नाम पर पैसे खाता था। इसी वजह से उसे मारा गया। बराड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब लॉरेंस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उसने कहा, 'तेरी लल्ली-शल्लियां (लड़कियां) भारत में घूम रही हैं, उन्हें भी मार सकते थे, लेकिन हम नजायज नहीं मारते।' यह ऑडियो पूरी तरह पंजाबी में है और तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह आवाज सचमुच गोल्डी बराड़ की ही है।

पैरी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नेाई ने क्या कहा

पैरी की हत्या पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने पोस्ट में लिखा था, “मैं (आरज़ू बिश्नोई), (हरी बॉक्सर), (शुभम लोंकर), (हरमन संधू) आज से नई जंग की शुरुआत कर चुके हैं। चंडीगढ़ सेक्टर-26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या हुई है। इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हमारे ग्रुप का गद्दार था। ‘गोल्डी या रोहित’ का फोन करवाकर यह सभी क्लबों से पैसों की उगाही करवाता था। इसी वजह से इसे मारा गया है।”

पोस्ट में आगे लिखा गया था, "शुरुआत भी इन्हीं ने की थी, पहले हमारे हरी भाई पर हमले की कोशिश की और बाद में सिप्पा भाई की हत्या करवाई। आज से हमारी सभी टीमों को चेतावनी है जो भी इनका साथ देगा, चाहे छोटा काम हो या बड़ा, उसे नहीं छोड़ा जाएगा। सबको मारा जाएगा। और सुन लो क्लब वाले जो भी इन्हें पैसा देता है, हम उससे कोई पूछताछ नहीं करेंगे। सिर्फ फोन लगाना है, हम सब तक पहुंच जाएंगे और मारेंगे। चाहे वह किसी भी कंट्री में क्यों न हो, हम वहां भी पहुंच जाएंगे, चाहें जितना समय लगे।"

इसे भी पढ़ें- UP: गले में फंसा आईकार्ड और रिबन से कस गया गला, ड्रेस बदलते समय 13 साल के मासूम की संदिग्‍ध मौत; पोस्‍टमार्टम से खुलेगा राज

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 15:36 IST