अपडेटेड 2 December 2025 at 14:39 IST

UP: गले में फंसा आईकार्ड और रिबन से कस गया गला, ड्रेस बदलते समय 13 साल के मासूम की संदिग्‍ध मौत; पोस्‍टमार्टम से खुलेगा राज

यूपी के मेरठ में सोमवार शाम एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां 13 साल के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
meerut news class 8 student suspicious death with id card stuck in neck police probe suicide angle
UP: गले में फंसा आईकार्ड और रिबन से कस गया गला, ड्रेस बदलते समय 13 साल के मासूम की संदिग्‍ध मौत; पोस्‍टमार्टम से खुलेगा राज | Image: X

यूपी के मेरठ में सोमवार शाम एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां 13 साल के एक बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चे का शव उसके घर के बाथरूम में स्कूल के आई-कार्ड (I-Card) के रिबन के सहारे लटका हुआ मिला। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से परिवार में गहरा कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक मृत छात्र की पहचान लक्ष्य (13) के रूप में हुई है। कंकरखेड़ा क्षेत्र में सैनिक विहार कॉलोनी के सी ब्लॉक में रहने वाले दीपक कुमार बीएसएफ में जवान हैं और फिलहाल त्रिपुरा में तैनात हैं। घर पर उनकी पत्नी गुड़िया, 15 साल की बड़ी बेटी, 13 साल का बेटा लक्ष्य और 11 साल की छोटी बेटी है। लक्ष्य आर्मी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। बताया जा रहा है कि शाम करीब 4:30 बजे लक्ष्य स्कूल ड्रेस बदलने को ऊपर वाले कमरे में चला गया और शाम करीब 6:30 बजे मां गुड़िया ऊपर वाले कमरे में गई तो वहां फर्श पर लक्ष्य उल्टा पड़ा था। इस दौरान उसके गले में आई कार्ड का रिबन फंसा हुआ था।

पुलिस ने क्या कहा?

मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि कक्षा 8 में पढ़ने वाले एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि लक्ष्य के गले में आई कार्ड पड़ा हुआ था। जिसके कसने से उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।

पोस्‍टमार्टम रिपार्ट से खुलेगी मौत की गुत्थी

चिकित्सकों और परिवार के बयानों में अंतर है, इसलिए पुलिस ने अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ही जांच का मुख्य आधार बनाया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, "चिकित्सकों का कहना है कि फांसी लगने के कारण बच्चे की मौत हुई है। जबकि परिवार के लोगों का कहना है कि यह हादसा बाथरूम में पैर फिसलने के कारण हुआ। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मेरठ बच्चे की मौत के कारणों को साफ करने के लिए विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें- ड्रोन, रॉकेट लॉन्‍चर और...दिल्‍ली में हमास जैसे हमले की थी साजिश; लाल किला धमाके में गिरफ्तार आतंकी दानिश के मोबाइल ने उगले बड़े राज

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 14:39 IST