अपडेटेड 2 March 2025 at 23:51 IST
बदल जाएगी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी, लाखों पुलिसकर्मियों के लिए DGP दफ्तर से जारी हुआ आदेश
UP News: यूपी पुलिस विभाग की वर्दी को लेकर DGP के दफ्तर से आदेश जारी हुआ है। लाखों पुलिसकर्मियों की वर्दी बदल जाएगी।
- भारत
- 1 min read

उत्तर प्रदेश की पुलिस की वर्दी को लेकर यूपी पुलिस विभाग की ओर से बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, UP पुलिस विभाग ने निर्देश दिया है कि 3 मार्च से यूपी पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनकर ड्यूटी करना होगा। हालांकि, जिन जगहों पर अभी भी ठंड है, वहां पर पुलिस अधिकारी शीतकालीन वर्दी रात के समय में पहन सकते हैं।
रात को शीतकालीन वर्दी पहनकर ड्यूटी करने की छूट कुछ ही दिनों के लिए है। 22 मार्च 2025 के बाद से सभी अधिकारियों को दिन और रात को गर्मियों वाले पोशाक पहनना होगा। फिलहाल यूपी पुलिस के पोशाक में खाकी रंग की शर्ट, पैंट, भूरे रंग के जूते और बेल्ट है।
ऐसी वर्दी पहनते हैं यूपी पुलिस के कर्मचारी
यूपी पुलिस कांस्टेबल की वर्दी में खाकी रंग की शर्ट और पैंट शामिल है, जो पुलिस बल की पारंपरिक पहचान है। इसके साथ ही प्रतीक चिह्न के तौर पर शर्ट पर उत्तर प्रदेश पुलिस बल का आधिकारिक प्रतीक चिह्न अंकित होता है। इसपर हिंदी और अंग्रेजी में 'पुलिस' लिखा होता है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस का आदर्श वाक्य है 'गति, सुरक्षा, सेवा', जो उनके कर्तव्य और उद्देश्य को परिभाषित करता है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 18:43 IST