sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 29th 2024, 22:41 IST

UP: कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची महिला को पुलिस ने रोका, गंगाजल चढ़ाने का प्रयास

सैयद अरीब अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उसे पश्चिमी द्वार पर रोक दिया गया और वह ताजमहल में प्रवेश नहीं कर पाई।

Follow: Google News Icon
Woman Reaches Taj Mahal with Kanwar, Tries to Offer 'Gangajal'
कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची महिला | Image: X/ Representative image

दक्षिणपंथी समूह की एक सदस्य ने गंगाजल चढ़ाने के लिए सोमवार को कांवड़ के साथ ताजमहल में प्रवेश करने का प्रयास किया। इसके साथ ही, समूह ने दावा किया कि यह स्मारक भगवान शिव का मंदिर है, जिसे ‘तेजो महालय’ कहा जाता है। हालांकि, ताजमहल के पश्चिमी द्वार पर लगाये गए अवरोधक पर तैनात ‘ताज सुरक्षा’ के पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया।

सैयद अरीब अहमद ने बताया कि...

ताज सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सैयद अरीब अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उसे पश्चिमी द्वार पर रोक दिया गया और वह ताजमहल में प्रवेश नहीं कर पाई। अहमद ने कहा, ‘‘कुछ समय बाद, उसने खुद ही राजेश्वर मंदिर में गंगाजल चढ़ाने का फैसला किया।’’

खुद को आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष बताने वाली मीनू राठौर ने पुलिस अधिकारियों से उसे ‘तेजो महालय’ में गंगाजल चढ़ाने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। उन्होंने दावा किया कि भगवान शिव उनके सपनों में आए और उन्होंने स्मारक पर गंगाजल चढ़ाने के लिए कहा।

राठौर ने कहा, ‘‘मैं गंगाजल चढ़ाने के लिए तेजो महालय आई थी। सपने में, भगवान शिव ने मुझे बुलाया और मैं तेजो महालय में जल चढ़ाने के लिए कांवड़ लेकर आई। लेकिन, उन्होंने (पुलिसकर्मियों ने) मुझे आगे बढ़ने से रोक दिया।’’ अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा, ‘‘ताजमहल में गंगाजल चढ़ाना हमारा अधिकार है क्योंकि ताजमहल ‘तेजो महालय’ है, जो भगवान शिव का मंदिर है। वह कासगंज के सोरों जी से कांवड़ लेकर आई और दो दिन की यात्रा कर आगरा पहुंची।’’

ये भी पढ़ें -भारत सरकार ने दी नामीबिया को अनुमति, 1,000 टन सफेद चावल निर्यात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड July 29th 2024, 22:41 IST