sb.scorecardresearch

अपडेटेड 22:11 IST, July 29th 2024

भारत सरकार ने दी नामीबिया को अनुमति, 1,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा, ‘‘एनसीईएल के माध्यम से नामीबिया को 1,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी जाती है।’’

Follow: Google News Icon
  • share
India non-basmati rice export Namibia
भारत सरकार ने दी नामीबिया को अनुमति, 1,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात | Image: Unsplash

भारत ने सोमवार को राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से नामीबिया को 1,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी। हालांकि, घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए 20 जुलाई, 2023 से गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन विशेष अनुरोध पर कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा निर्यात की अनुमति दी जाती है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा...

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा, ‘‘एनसीईएल के माध्यम से नामीबिया को 1,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी जाती है।’’ अप्रैल-मई में भारत का गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात 12.27 करोड़ डॉलर और पूरे 2023-24 के साल में 85 करोड़ 25.3 लाख डॉलर का हुआ था।

देश ने इससे पहले भी नेपाल, कैमरून, कोट डी आइवर, गिनी, मलेशिया, फिलिपीन और सेशेल्स जैसे देशों को इस तरह के निर्यात की अनुमति दी है। एनसीईएल एक बहु-राज्य सहकारी समिति है। इसे देश की कुछ प्रमुख सहकारी समितियों द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ावा दिया जाता है।

ये भी पढ़ें -Chhattisgarh: 14 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 22:11 IST, July 29th 2024