अपडेटेड 24 February 2025 at 09:47 IST
Uttar Pradesh: पीलीभीत में हाथियों ने सैकड़ों बीघा फसल को रौंदकर किया नष्ट
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में हाथियों ने सैकड़ों बीघा फसल को रौंदकर नष्ट किया।
- भारत
- 1 min read

Uttar Pradesh: पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला रेंज में दो जंगली हाथियों ने कई इलाकों में गेहूं और गन्ने की सैकड़ों बीघा फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया।
माला रेंज के रेंजर रोबिन कुमार ने बताया कि नेपाल की तरफ से आए हाथियों के झुंड में शामिल दो हाथी अपने समूह से बिछड़कर पीलीभीत जिले के आबादी वाले क्षेत्र में आ गए। इन हाथियों ने सिरसा, सरदाह और गोयल कॉलोनी में गेहूं और गन्ने की सैकड़ों बीघा फसल को रौंद दिया। यह सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है। किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह पहला मौका नहीं है जब नेपाल से आए हाथियों ने इस क्षेत्र में दहशत फैलाई है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। ग्रामीण वन विभाग से इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग रहे हैं।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 09:47 IST