अपडेटेड 24 February 2025 at 09:44 IST

Maha Kumbh: महाकुंभ में 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी एक साथ चलाएंगे स्वच्छता अभियान

Maha Kumbh: महाकुंभ में 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी एक साथ स्वच्छता का अभियान चलाएंगे।

Follow : Google News Icon  
 The Maha Kumbh Mela 2025 is expected to attract over 400 million visitors, significantly stimulating the local economy.
महाकुंभ | Image: PIB

Maha Kumbh: महाकुंभ नगर में सोमवार को एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी चार अलग अलग जोन में एक साथ सफाई अभियान चलाएंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा सोमवार (24 जनवरी) को दोपहर 12 बजे कुल 4 जोन में एक साथ 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी स्वच्छता का महाभियान चलाएंगे। इसके अंतर्गत, स्वच्छता का रिकॉर्ड बनाते हुए इसे ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज कराया जाएगा।

बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 हर दिन स्वच्छता में नए मानक गढ़ रहा है। यह धार्मिक समागम स्वच्छता के उच्च मानक बनाए रखने के लिए समर्पित रहा है जिससे इसे स्वच्छ महाकुंभ का खिताब मिला है।

इससे पूर्व महाकुंभ में ही गंगा की सफाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास भी प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा किया जा चुका है जिसके अंतर्गत 300 से अधिक स्वच्छता कर्मियों द्वारा एक साथ विभिन्न गंगा घाटों पर नदी की सफाई का अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया था।

Advertisement

कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार दोपहर 12 बजे अभियान का आगाज 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति में होगा। एक साथ कुल 4 जोन में हजारों की संख्या में स्वच्छता कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।

जोन-1 के अंतर्गत प्रयाग क्षेत्र के हेलिपैड पार्किंग (सेक्टर 2), जोन-2 के अंतर्गत सलोरी/नागवासुकी क्षेत्र के भारद्वाज घाट (सेक्टर 7), जोन-3 के अंतर्गत झूसी क्षेत्र में पुरानी जीटी रोड एवं हरिश्चंद्र घाट (सेक्टर 5 और 18) तथा जोन-4 के अरैल क्षेत्र के चक्रमाधव घाट-(सेक्टर 24) में एक साथ स्वच्छता का महाभियान चलाया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: भारतीय राजनीति में विदेशी धन के उपयोग पर श्वेतपत्र प्रकाशित किया जाना चाहिए: माकपा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 09:44 IST