अपडेटेड 24 February 2025 at 09:34 IST

भारतीय राजनीति में विदेशी धन के उपयोग पर श्वेतपत्र प्रकाशित किया जाना चाहिए: माकपा

West Bengal: राज्य माकपा ने कहा है कि भारतीय राजनीति में विदेशी धन के उपयोग पर श्वेतपत्र प्रकाशित किया जाना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
CPI(M)
माकपा | Image: x

West Bengal: पश्चिम बंगाल में 2011 के विधानसभा चुनाव से विदेशी धन का इस्तेमाल होने का आरोप लगाते हुए राज्य माकपा ने रविवार को केंद्र और राज्य सरकारों से इस मामले पर श्वेतपत्र प्रकाशित करने की मांग की।

माकपा की पश्चिम बंगाल इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा, 'भाजपा और आरएसएस आरोप लगा रहे हैं कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 'इंडिया’ गठबंधन को धन भेजा गया था, लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है। आज प्रधानमंत्री के करीबी दोस्त ट्रंप ने कहा कि 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर मोदी और भाजपा को भेजे गए। अब भाजपा आईटी सेल और तृणमूल क्या जवाब देंगे?'

उन्होंने कहा कि माकपा 'कॉरपोरेट फंड' और 'इलेक्टोरल बांड' के खिलाफ रही है और इस मुद्दे की स्वतंत्र या न्यायिक जांच होनी चाहिए।

सलीम ने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में 2011 के विधानसभा चुनाव से विदेशी धन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Advertisement

सलीम ने कहा कि राज्य या केंद्र को इस संबंध में एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए या एक स्वतंत्र या न्यायिक जांच शुरू करनी चाहिए।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: सफल पर जाने से पहले नोट कर लें पेट्रोल-डीजल के नए दाम, यहां करें चेक

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 09:34 IST