अपडेटेड 14:15 IST, January 31st 2025
BREAKING: वाराणसी से बड़ी खबर, 58 लोगों से भरी नाव पलटी, NDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी, सभी इस राज्य के निवासी
महाकुंभ हादसे के बाद अब वाराणसी में बड़ा हादसे होने से बच गया। यहां दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा में दो नावों की टक्कर के बाद नाव पलट गई।

Varanasi boat drowned : महाकुंभ हादसे के बाद अब वाराणसी में बड़ा हादसे होने से बच गया। यहां दशाश्वमेध घाट के सामने गंगा में दो नावों की टक्कर के बाद नाव पलट गई। इससे सभी सवार नदी में डूबने लगे। सभी यात्री ओडिशा के रहने वाले थे और गंगा दर्शन के लिए आए थे। राहत की बात यह रही कि सभी श्रद्धालुओं ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे जान बच गई। मौके पर पहुंची NDRF और जल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है, जिसका इलाज किया जा रहा है। प्रशासन ने नाव मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चश्मदीदों का कहना है कि एक बड़ी नाव छोटी नाव से टकरा गई थी। टक्कर के बाद छोटी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। लेकिन एनडीआरएफ और जल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। सभी को बचा लिया गया। APC डॉ. एस चिनप्पा ने बताया- 'आज गंगा में दो निजी नावों में टक्कर हो गई। एक नाव में 58 लोग सवार थे, जबकि दूसरी में 6 लोग सवार थे। बड़ी नाव ने छोटी नाव को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गई।'
नाव चलाने वाले ने बताई आंखों देखी
बचाव कार्य में जुटे नाविक विनोद निषाद ने बताया-सुबह करीब 11 बजे उड़ीसा के दर्शनार्थियों से भरी नाव मणिकर्णिका घाट से अस्सी की ओर जा रही थी। विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी डीजल नाव, जिसमें राजस्थान के लोग सवार थे, उसकी टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया- दोनों नावों का संतुलन बिगड़ गया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। उड़ीसा के दर्शनार्थियों वाली नाव में संख्या ज्यादा होने के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई। सभी यात्री लाइफ जैकेट पहने हुए थे। नाव को पलटते देखे दोनों किनारे से नाविक नाव लेकर बचाव के लिए निकल गए। सूचना पर गंगा में गश्त कर रही जल पुलिस और NDRF के जवान भी पहुंचे और सभी को बारी-बारी से बाहर निकालकर घाट पर लाया गया है। पुलिस दोनों नाविकों की तलाश कर रही है।
पब्लिश्ड 14:00 IST, January 31st 2025