अपडेटेड 31 January 2025 at 11:38 IST

अमेरिका विमान हादसे में सभी 67 यात्रियों की मौत, PM मोदी ने घटना पर जताया दुख; आसमान में प्लेन-हेलिकॉप्टर की हुई थी टक्कर

अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा- लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं।

Follow : Google News Icon  
PM Modi
पीएम मोदी ने अमेरिका विमान हादसे पर जताया दुख | Image: PTI

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे सभी 67 यात्रियों की मौत हो गई। व्हाइट हाउस के पास एक हेलीकॉप्टर और यात्री विमान के बीच हवा में हुई टक्कर में कोई भी जिंदा नहीं बच पाया। मौत की पुष्टि आधकारिक तौर पर भी कर दी गई है। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह एक भयावाह स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था, ये अच्छा नहीं है। पीएम मोदी ने भी विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख जताया

बुधवार की रात को वाशिंगटन डीसी के पास रोनाल्‍ड रीगन राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्‍टर से टकरा गया है। टक्कर के बाद विमान के तीन टुकड़े हो गए थे और मलबा पोटोमैक नदी में समा गया। हादसे में विमान में सवार में सभी 67 लोगों की मौत हो गई है। विमान में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोगों की भी हादसे में मौत हो गयी थी। इस भीषण हादसे पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है।

हम अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं-PM मोदी

अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने X पोस्ट में लिखा-वाशिंगटन डीसी में हुए दुखद हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं। हम संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

हवा में हुई थी विमान और हेलिकॉप्टर की टक्कर

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार रात लगभग नौ बजे हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया। दुर्घटना के समय हवाई यातायात नियंत्रण टावर से प्राप्त ऑडियो में एक नियंत्रक को यात्री विमान के संदर्भ में हेलीकॉप्टर के पायलट से पूछते हुए सुना गया कि पीएटी25 क्या आपके पास सीआरजे दिख रहा है। हादसे पर राष्ट्रपति ट्रंप ने दुख जताते हुए कई सवाल भी उठाए हैं।

Advertisement

हादसे पर राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?

यह अमेरिक के पिछले 25 साल केइतिहास की सबसे घातक विमानन दुर्घटना है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा। अकल रात 9 बजे से ठीक पहले, 60 यात्रियों और चार चालक दल को ले जा रहा एक अमेरिकन एयरलाइंस का क्षेत्रीय जेट विमान वाशिंगटन, डीसी में पोटोमैक नदी के ऊपर तीन सैन्य सेवा सदस्यों को ले जा रहे एक आर्मी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जबकि यह रीगन नेशनल एयरपोर्ट के लिए अंतिम दृष्टिकोण पर था। दोनों विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए और तुरंत पोटोमैक के बर्फीले पानी में डूब गए।

बड़े पैमाने पर चला रेस्क्यू अभियान

राष्ट्रपति ट्रंप  ने आगे कहा, रात भर बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें हमारे पास मौजूद हर संसाधन का इस्तेमाल किया गया और मुझे कहना है कि स्थानीय, राज्य, संघीय, सैन्य, विशेष रूप से यूनाइटेड स्टेट्स कोस्ट गार्ड ने एक अभूतपूर्व काम किया है..दुख की बात है कि कोई भी जीवित नहीं बचा है। यह हमारे देश की राजधानी और हमारे देश के इतिहास में एक अंधेरी और कष्टदायक रात थी। हम उन सभी अनमोल आत्माओं के लिए शोक मनाते हैं, जिन्हें हमसे अचानक छीन लिया गया।

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप ने उठाए सवाल

राष्ट्रपति ट्रंप ने अन्य पोस्ट में कुछ सवाल उठाए, उन्होंने लिखा, विमान एयरपोर्ट के लिए एकदम सही जा रहा था। रात बिल्कुल साफ थी और विमान की लाइटें जल रही थीं। ऐसे में हेलीकॉप्टर मुड़ा क्यों नहीं, कंट्रोल टावर ने हेलीकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है, बजाय इसके पूछा, क्या उन्हें विमान दिख रहा है। यह एक भयावाह स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था, ये अच्छा नहीं है। 

यह भी पढ़ें: America: सेना के हेलीकॉप्‍टर से टकराया प्‍लेन, सभी 67 लोगों की मौत

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 31 January 2025 at 11:02 IST