Published 11:12 IST, September 5th 2024
'मासूम की गर्दन को जबड़े में दबाकर भेड़िया...',कौशांबी में आदमखोर का हमला; ग्रामीणों ने बताई आपबीती
बहराइच और सीतापुर के बाद अब कौशांबी में भी भेड़िए के हमले की खबर आ गई। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने आत्मरक्षा के लिए एक जंगली जानवर को मार गिराया है।
उत्तर प्रदेश में भेड़िए का खौफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी बहराइच, सीतापुर, सुल्तानपुर में भेड़िए के हमले के मामले खत्म भी नहीं हुए थे कि कौशांबी में भी आदमखोर भेड़ियों के हमले की खबर सामने आई है। यहां जिले की मंझनपुर तहसील में भेड़िए के हमले की न सिर्फ खबर आई है बल्कि सीसीटीवी फुटेज में भी भेड़ियों को देखा गया है। इस इलाके में भेड़ए के हमले से 3 लोग जख्मी हुए हैं। तहसील के नेवारी और खोजवा पुर गांव में तीन लोगों पर जंगली जानवरों के हमले की खबर आई जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
आपको बता दें कि यूपी के कई जिलों में पहले से ही भेड़िए के हमलों का खौफ जारी है उसके बाद अब कौशांबी में भी भेड़िए के हमले की खबर आ गई। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने आत्मरक्षा के लिए एक जंगली जानवर को मार गिराया है। कोई इस जानवर को पागल सियार बता रहा है तो कोई इसे भेड़िया बता रहा है। फिलहाल अब वन विभाग के अधिकारी ही इसकी पुष्टि करेंगे कि ये कौन सा जानवर है। एक मासूम बच्चे सहित 3 लोग हमले में घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही वन विभाग को भी इस हमले की जानकारी भेजी गई है।
आदमखोर भेड़ियों के हमले से 3 लोग घायल
कौशांबी जिले में आदमखोर भेड़िए ने एक बच्चे सहित 3 लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इन लोगों को तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद इन सब को घर भेज दिया गया। इस गांव में जब भेड़िए ने हमला किया तो उस इलाके का एक वीडियो भी सामने आया है जब ग्रामीणों ने लाठी डंडो सहित भेड़ियों का पीछा किया। ग्रामीणों में अपने मवेशियों और बच्चों को बचाने के लिए पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। गांव वालों ने जब इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी तो स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग के अधिकारियों को भी इस मामले में सूचित किया गया।
ग्रामीणों ने बताई आदमखोर भेड़ए के हमले की आपबीती
नेवारी गांव के एक शख्स ने बताया कि बुधवार (4 सितंबर) की शाम को जब परिवार के लोग मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए खेतों में गए हुए थे और घर की महिलाएं भी बाग में गई हुईं थी तभी एक जानवर मेरे ढाई साल के भतीजे प्रियांश की गरदन अपने जबड़े में दबाकर पास की झाड़ियों में लेकर भाग गया। जब महिलाओं ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तब उन लोगों ने शोर मचाया और कुछ चरवाहे जो पास में मवेशियों को चरा रहे थे वो भी दौड़कर आए और लाठी डंडो से जानवर को धमकाया तो भेड़िया बच्चे को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहीं उसने एक बकरी चरा रहे चरवाहे रामदास पर भी हमला किया और भागते हुए सोनू पाल के ऊपर भी हमला किया।
भेड़िए के हमले से डरे ग्रामीण, फोटो - रिपब्लिक वीडियो ग्रैब
आदमखोर के हमले के बाद दहशत में ग्रामीण रात भर दे रहे पहरा
नेवारी गांव के एक अन्य शख्स ध्यान सिंह ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से उनके गांव में कुछ भेड़ियों का झुंड आ रहा है। एक बच्चे सहित तीन लोगों पर इन भेड़ियों ने हमला किया है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब इसके बाद ग्रामीणों को अपने घरों के अलावा मवेशियों और बच्चों की चिंता है जिसके लिए अब ग्रामीण रात भर पहरा दे रहे हैं। ये गांव के पालतू जानवरों जैसे बकरी, गाय, भैंस और उनके बच्चों को निशाना बनाते हैं जिसकी रखवाली करने के लिए अब ग्रामीण रात में पहरे पर बैठ रहे हैं। ध्यान सिंह ने ये भी बताया कि उन लोगों ने भेड़िए के हमले की खबर वन विभाग को भी भेजी है लेकिन अब तक वहां से कोई मदद नहीं आई है।
Updated 11:22 IST, September 5th 2024