अपडेटेड 30 August 2024 at 09:44 IST

काल बन मंडरा रहा खून का प्यासा भेड़िया, बहराइच के बाद अब सीतापुर में आदमखोर ने महिला को बनाया निवाला

यूपी के बहराइच के बाद अब सीतापुर में आदमखोर भेड़िए का आतंक देखने को मिल रहा है। 3 दिनों के अंदर भेड़िए ने कई लोगों पर हमला किया है।

Follow : Google News Icon  
 Wolf
Wolf | Image: Shutterstock

यूपी के बहराइच के बाद अब सीतापुर में आदमखोर भेड़िए का आतंक देखने को मिल रहा है। 3 दिनों के अंदर भेड़िए ने कई लोगों पर हमला किया है। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इस आदमखोर भेड़िए ने कई बकरों और मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुका है।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर बाहर निकल रहे हैं। बच्चों व जानवरों को घरों में कैद कर रखा है। वहीं, वन विभाग घटनाओं से अनभिज्ञता जता रहा है। पूरा मामला सदरपुर थाना इलाके का है।

खेतों में शौच करने गई महिला को बनाया निवाला

सोमवार की शाम शौच के लिए खेतों की ओर गई महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया था। इस हमले में महिला घायल हो गई थी जिसकी अब इलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला की पहचान भरथरी गांव की सैफुल्ला (80) के रूप में हुई है। मृतका के दामाद शरीफ ने बताया कि एक ही बेटी होने के कारण वह अकेली ही रहती थीं। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो पड़ोसियों को चिंता हुई।

Advertisement

तलाश करने पर गांव के बाहर महिला छत-विक्षत हालत में मिला। गले पर पंजे के निशान थे। शरीफ ने बताया कि सास का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अगले दिन इसी गांव के वसीम का पुत्र बकरा चराने खेत गया था। वसीम ने बताया कि अचानक भेड़िये ने बकरे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। भेड़िया देख सभी भाग खड़े हुए।

घायलों में ज्यादतर बच्चे

Advertisement

धरमपुर के अतीक ने बताया कि दोपहर के समय आम के बाग में उसे भेड़िया दिखाई दिया। इस पर शोर मचाते हुए वह गांव की तरफ भागा। गांव से लोगों को आते देख भेड़िया खेतों में घुस गया। नित्यक्रिया के लिए गईं कैसरजहां (50), पीपा पुल पर जा रहे मो. शफी (35), नदी के किनारे खेल रहे सरफराज (6), नाहिद (3), बाजार के पास मंजीत (10) व कन्हैया (8) पर एक के बाद एक सिलसिलेवार भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया।

इसे भी पढ़ें- लंगडा भेड़िया, इंसानी खून की लत और अबतक 9 शिकार... आखिर कैसे आदमखोर बन गए बहराइच के 6 भेड़िए

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 August 2024 at 09:44 IST