अपडेटेड 7 July 2025 at 23:56 IST
Weather Update: उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश और 51 शहरों में बिजली गिरने का अलर्ट, जानिए मौसम का अपडेट
UP के 10 जिलों में भारी बारिश और 51 शहरों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। जानिए मौसम का पूरा अपडेट।
- भारत
- 2 min read

UP weather update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 जुलाई 2025 के लिए अलर्ट जारी किया है जिसमें यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश और 51 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
IMD ने नीचे कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जिसमें आगरा, इटावा, जालौन, झांसी, फिरोजाबाद, बहराइच, महोबा, लखीमपुर खीरी, ललितपुर और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं। इन जिलों में जलभराव और ट्रैफिक की समस्या हो सकती है। नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यकतानुसार घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।
गरज के साथ बारिश का अलर्ट
वहीं, IMD ने यूपी के 51 जिलों में बिजली गिरने और तेज गरज के साथ बारिश की आशंका जताई है। इन जिलों में कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, और प्रयागराज जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि खुले मैदानों से दूर रहें, पेड़ों की छांव या बिजली के खंभों के पास न खड़े हों और बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रखें।
दिल्ली-NCR में भी बदलेगा मौसम
8 जुलाई को दिल्ली-NCR में भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से लेकर 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री तक तापमान रह सकता है। हवा की रफ्तार 15–20 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है।
मध्य और पूर्वी भारत के लिए अलर्ट
IMD के अनुसार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और विदर्भ क्षेत्रों में आगामी 2-3 दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं की आशंका है। बारिश के दौरान पशुओं को शेड में रखने की सलाह दी जा रही है, चारे को सूखी जगह पर सुरक्षित करें और तालाबों में ओवरफ्लो रोकने के लिए आउटलेट बनाएं। उत्तर भारत में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से जहां किसानों और आमजन को राहत मिल रही है, वहीं मौसम विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। नागरिकों से अपील है कि मौसम से जुड़ी आधिकारिक सूचनाएं लगातार देखते रहें और जरूरत न हो तो घर में ही सुरक्षित रहें।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 23:54 IST